MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में आज 52 जिले की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। आइए जानते हैं कि अब तक 230 विधानसभा सीटों में से किन सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान…
भोपाल जिले में करीब 60 फीसदी मतदान
भोपाल जिले में शाम को 6 बजे तक करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि मतदान का यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।इसमें सबसे ज्यादा 73 फीसदी बैरसिया और सबसे कम दक्षिण पश्चिम में 53% मतदान हुआ है।
एमपी विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग, शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी वोटिंग हुई ।
आगर मालवा में सबसे ज्यादा 82 फीसदी वोटिंग
आलीराजपुर में 56.00 फीसदी वोटिंग
अनूपपुर में 74.85 फीसदी वोटिंग
अशोकनगर 69.13 फीसदी वोटिंग
बालाघाट 79. 78 फीसदी वोटिंग
बड़वानी 70.36 फीसदी वोटिंग
छतरपुर 66.33 फीसदी वोटिंग
छिंदवाड़ा 78.85 फीसदी वोटिंग
दमोह 73.83 फीसदी वोटिंग
दतिया 69.66 फीसदी वोटिंग
देवास 76.42 फीसदी वोटिंग
धार 70.68 फीसदी वोटिंग
धार 70.68 फीसदी वोटिंग
डिंडौरी 78.30 फीसदी वोटिंग
गुना 74.98 फीसदी वोटिंग
ग्वालियर 61.64 फीसदी वोटिंग
हरदा 74.20 फीसदी वोटिंग
इंदौर 64.95 फीसदी वोटिंग
जबलपुर 66.24 फीसदी वोटिंग
झाबुआ 73.10 फीसदी वोटिंग
कटनी 69.03 फीसदी वोटिंग
खंडवा 69.99 फीसदी वोटिंग
खरगोन 79.54 फीसदी वोटिंग
मंडला 71.52 फीसदी वोटिंग
एमपी मे मतदान में महिलाएं रहीं अव्वल
मध्यप्रदेश में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग । तीन बजे तक मतदान में महिलाएं आगे रहीं । कुल 60.77% महिलाओं ने मतदान किया ।
चुनावों में दिखा बीजेपी को भरोसा लाड़ली बहना योजना का असर, तो वहीं कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना की घोषणा की थी ।
किस जिले में सबसे ज्यादा, किस जिले में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
टॉप 3
1 – आगर-मालवा: प्रदेश में दूसरे नंबर पर आगर-मालवा जिला रहा। यहां पर 82.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
2 – नीमच: टॉप थ्री वोटिंग में तीसरे नंबर पर नीमच आता है। यहां पर 81.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
3 – शाजापुर: प्रदेश में शाजापुर जिला वोटिंग में अव्वल रहा। यहां पर सबसे अधिक 80.95 प्रतिशत मतदान हुआ।
बॉटम थ्री:
प्रदेश के बॉटम थ्री जिले, जहां सबसे कम वोटिंग हुई है। उनमें सबसे उपर राजधानी भोपाल है। जहां पर मात्र 45.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
1 – आलीराजपुर: 56.66 प्रतिशत
2 – भिंड: 58.41 प्रतिशत
3 – भोपाल: 59.19 प्रतिशत
भोपाल संभाग, 5 जिले,25 सीटें, मतदान प्रतिशत
भोपाल संभाग के 5 जिलों की 25 सीटों पर सबसे ज्यादा राजगढ़ जिले की 5 सीट पर 68.35 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 45.34 प्रतिशत भोपाल जिले की 7 सीट पर ।
भोपाल जिले की 7 सीट पर 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
रायसेन जिले की 4 सीट पर 73.13 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
विदिशा जिले की 5 सीट पर 75.55 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
राजगढ़ जिले की 5 सीट पर 80.34 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सीहोर जिले की 4 सीट पर 71.57 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
इंदौर संभाग, 8 जिले, 37 सीटें, मतदान प्रतिशत
इंदौर संभाग के 8 जिलों की 37 सीटों पर सबसे ज्यादा खरगोन जिले की 6 सीट पर 63.18 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 50.66 प्रतिशत अलीराजपुर जिले की 2 सीट पर ।
इंदौर जिले की 9 सीट पर 64.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बड़वानी जिले की 4 सीट पर 70.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बुरहानपुर जिले की 2 सीट पर 72.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।
धार जिले की 7 सीट पर 70.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
झाबुआ जिले की 3 सीट पर 73.10 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
खंडवा जिले की 4 सीट पर 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
खरगोन जिले की 6 सीट पर 79.54 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
आलीराजपुर जिले की 2 सीट पर 56.00 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
नर्मदापुरम संभाग, 3 जिले, 11 सीटें, मतदान प्रतिशत
नर्मदापुरम संभाग के 3 जिलों की 11 सीटों पर सबसे ज्यादा बैतूल जिले की 5 सीट पर 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 62.79 प्रतिशत हरदा जिले की 2 सीट पर
नर्मदापुरम जिले की 4 सीट पर 76.97 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
हरदा जिले की 2 सीट पर 74.20 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
बैतूल जिले की 5 सीट पर 73.96 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
उज्जैन संभाग, 7 जिले, 29 सीटें, मतदान प्रतिशत
उज्जैन संभाग के सात जिलों की 29 सीटों पर सबसे ज्यादा शाजापुर जिले की 3 सीट पर 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 61.09 प्रतिशत मंदसौर जिले की 4 सीट पर
देवास जिले की 5 सीट पर 76.42 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
मंदसौर जिले की 4 सीट पर 78.07 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
नीमच जिले की 3 सीट पर 81.19 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
रतलाम जिले की 5 सीट पर 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
शाजापुर जिले की 3 सीट पर 80.95 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
आगर जिले की 2 सीट पर 82.00 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
उज्जैन जिले की 7 सीट पर 73.37 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सागर संभाग, 6 जिले, 26 सीटें, मतदान प्रतिशत
सागर संभाग के छह जिलों की 26 सीटों पर सबसे ज्यादा निवाड़ी जिले की 2 सीट पर 64.98 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 52.91 प्रतिशत टीकमगढ़ जिले की 3 सीट पर ।
सागर जिले की 8 सीट पर 70.44 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
दमोह जिले की 4 सीट पर 73.83 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
छतरपुर जिले की 6 सीट पर 66.33 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
पन्ना जिले की 3 सीट पर 69.41 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
निवाड़ी जिले की 2 सीट पर 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
टीकमगढ़ जिले की 3 सीट पर 68.09 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
ग्वालियर संभाग, 5 जिले, 21 सीटें, मतदान प्रतिशत
ग्वालियर संभाग के पांच जिलों की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा शिवपुरी जिले की 5 सीट पर 64.47 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 51.00 प्रतिशत ग्वालियर जिले की 6 सीट पर ।
ग्वालियर जिले की 6 सीट पर 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
शिवपुरी जिले की 5 सीट पर 71.46 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
गुना जिले की 4 सीट पर 74.98 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
दतिया जिले की 3 सीट पर 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
अशोकनगर जिले की 3 सीट पर 69.13 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
चंबल संभाग, 3 जिले,13 सीटें, मतदान प्रतिशत
चंबल संभाग के तीन जिलों में 13 सीटों पर सबसे ज्यादा श्योपुर जिले की 2 सीट पर 67.61प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 52.14 प्रतिशत भिंड जिले की 5 सीट पर
भिंड जिले की 5 सीट पर 58.41 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
मुरैना जिले की 6 सीट पर 64.76 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
श्योपुर जिले की 2 सीट पर 77.33 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
जबलपुर संभाग, 8 जिले, 38 सीटें, मतदान प्रतिशत
जबलपुर संभाग के आठ जिलों की 38 सीटों पर सबसे ज्यादा सिवनी जिले की 4 सीट पर 68.83 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 56.18 प्रतिशत जबलपुर जिले की 8 सीट पर
जबलपुर जिले की 8 सीट पर 66.24 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
कटनी जिले की 4 सीट पर 69.03 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
नरसिंहपुर जिले की 4 सीट पर 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सिवनी जिले की 4 सीट पर 80.39 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
छिंदवाड़ा जिले की 7 सीट पर 78.85 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
बालाघाट जिले की 6 सीट पर 79.78 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
मंडला जिले की 3 सीट पर 71.52 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
डिंडौरी जिले की 2 सीट पर 78.30 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
रीवा संभाग के 4 जिले, 22 सीटें,मतदान प्रतिशत
रीवा संभाग के चार जिलों की 22 सीटों पर सबसे ज्यादा सिंगरौली जिले की 3 सीट पर 61.36 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 52.07 प्रतिशत सीधी जिले की 4 सीट पर
रीवा जिले की 8 सीट पर 64.45 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सीधी जिले की 4 सीट पर 64.54 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सतना जिले की 7 सीट पर 66.52 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
सिंगरौली जिले की 3 सीट पर 72.20 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
शहडोल संभाग, 3 जिले, 8 सीटें, मतदान प्रतिशत
शहडोल संभाग के जिलों में आठ सीटों पर उमरिया जिले की 2 सीट पर 64.91 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 61.34 शहडोल जिले की 3 सीट पर
शहडोल जिले की 3 सीट पर 75.03 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
अनूपपुर जिले की 3 सीट पर 74.85 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
उमरिया जिले की 2 सीट पर 74.22 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
दोपहर 3 बजे तक एमपी में 60.38 प्रतिशत हुआ मतदान
आगर-मालवा- 69.96 प्रतिशत , अलीराजपुर में 50.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
अनूपपुर में 62.47 प्रतिशत , अशोकनगर में 61.49 प्रतिशत मतदान हुआ।
बालाघाट- 68.55 प्रतिशत , बड़वानी में 59.50,
भिंड़- 52.14 प्रतिशत, बैतूल में 63.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
भोपाल में 45.34,बुरहानपुर में 59.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
छतरपुर में 57.63 , छिंदवाड़ा में 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
भोपाल जिले में दोपहर 1 बजे तक 32.50 फीसदी हुआ मतदान।
जिले में अब तक सबसे ज्यादा हुजूर विधानसभा में 39 और सबसे कम नरेला विधानसभा में 27 फीसदी हुई वोटिंग।
दोपहर 1 बजे तक 45.40 प्रतिशत हुआ मतदान
आगर-मालवा- 52.73, अलीराजपुर में 39.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
अनूपपुर में 45.45 प्रतिशत , अशोकनगर में 48.97 प्रतिशत मतदान हुआ।
बालाघाट- 54.47 प्रतिशत , बड़वानी में 43.28 प्रतिशत मतदान हुआ।
बैतूल में 46.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
भिंड़ 40.86 प्रतिशत , भोपाल में 32.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
छतरपुर में 43.61, बुरहानपुर में 44.61 प्रतिशत मतदान हुआ।
दमोह 49.68, छिंदवाड़ा में 48.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
दतिया 44.90, देवास में 50.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
धार में 45.03, डिंडौरी में 52.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
ग्वालियर- 36.33, हरदा में 44.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
गुना में 46.95, इंदौर में 37.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
जबलपुर में 40.25, झाबुआ में 48.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
खंडवा में 42.66, खरगोन में 49.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
कटनी में 44.85,मंडला में 44.86 प्रतिशत मतदान हुआ।
मंदसौर में 49.03 प्रतिशत , मुरैना में 43.41 प्रतिशत , नर्मदापुरम में 48.80 प्रतिशत मतदान हुआ।
नरसिंहपुर 48 प्रतिशत , नीमच में 53.51 प्रतिशत , निवाड़ी में 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
पन्ना में 43.44 प्रतिशत , रायसेन 49.91 प्रतिशत , राजगढ़ 51.24 प्रतिशत मतदान हुआ।
रतलाम में 52.51 प्रतिशत , रीवा में 43.01 प्रतिशत , सागर में 44.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
सतना में 43.14 प्रतिशत , सीहोर 53 प्रतिशत , सिवनी 52.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
शहडोल में 45.61 प्रतिशत , शाजापुर में 54.24 प्रतिशत , श्योपुर में 51.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
शिवपुरी में 47.77 प्रतिशत , सीधी में 41.57, सिंगरौली में 47.32 प्रतिशत मतदान हुआ।
टीकमगढ़ में 35.15 प्रतिशत , उज्जैन में 46.40 प्रतिशत , उमरिया में 49.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
विदिशा में 47.90 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांच बड़े जिलों में मतदान प्रतिशत
भोपाल- 19.30 प्रतिशत मतदान
इंदौर- 21.83 प्रतिशत मतदान
ग्वालियर- 19.82 प्रतिशत मतदान
जबलपुर -25.94 प्रतिशत मतदान
उज्जैन 29.14 प्रतिशत मतदान
नर्मदापुरम के सोहागपुर में सबसे ज्यादा 47% वोटिंग। छिंदवाड़ा जिले की पांर्ढुना में सबसे कम 14% वोटिंग
इतना रहा पुरुष-महिलाओं का प्रतिशत
एमपी में सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां मतदान करने में 12.01% पुरुषों ने भागादारी निभाई हैं , तो वहीं इनकी अपेक्षा महिलाओं का प्रतिशत 11.89% रहा है।
भोपाल: MP की 230 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 28.10 प्रतिशत हुआ मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच राजगढ जिले में 11 बजे तक 30.44 प्रतिशत मतदान हुआ ।
आगर-मालवा- 32.39 प्रतिशत अलीराजपुर में 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ ।
अनूपपुर में 27.05 प्रतिशत , अशोकनगर में 31.98 प्रतिशत मतदान हुआ ।
बालाघाट- 33.50 प्रतिशत , बड़वानी में 26.56, बैतूल में 29.22 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भिंड़ 26.07 प्रतिशत , भोपाल में 19.30 , बुरहानपुर में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ ।
छतरपुर में 26.41 प्रतिशत , छिंदवाड़ा में 25.47 प्रतिशत मतदान हुआ ।
दमोह 25.12 प्रतिशत , दतिया 29.22, देवास में 32.10 प्रतिशत मतदान हुआ ।
धार में 27.18 प्रतिशत , डिंडौरी में 30.34, गुना में 28.75 प्रतिशत मतदान हुआ ।
ग्वालियर- 19.82 प्रतिशत , हरदा में 29.33, इंदौर में 21.83 प्रतिशत मतदान हुआ ।
जबलपुर में 25.94 प्रतिशत , झाबुआ में 30.44, कटनी में 23.17 प्रतिशत मतदान हुआ ।
खंडवा में 27.34 प्रतिशत, खरगोन में 30.83, मंडला में 25.67 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मंदसौर में 31.08 प्रतिशत , मुरैना में 26.87, नर्मदापुरम में 33.45 प्रतिशत मतदान हुआ ।
नरसिंहपुर 29.64 प्रतिशत , नीमच में 34.75, निवाड़ी में 29.10 प्रतिशत मतदान हुआ ।
पन्ना में 26.26 प्रतिशत , रायसेन 27.17, राजगढ़ 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ ।
रतलाम में 33.43 प्रतिशत , रीवा में 27.82, सागर में 26.79 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सतना में 26.03 प्रतिशत , सीहोर 31.99, सिवनी 32.36 प्रतिशत मतदान हुआ ।
शहडोल में 30.69 प्रतिशत , शाजापुर में 34.52, श्योपुर में 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ ।
शिवपुरी में 32.76 प्रतिशत , सीधी में 27.17, सिंगरौली में 30.14 प्रतिशत मतदान हुआ ।
टीकमगढ़ में 16.28 प्रतिशत , उज्जैन में 29.14, उमरिया में 30.41 प्रतिशत मतदान हुआ ।
विदिशा में 30.08 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भोपाल: MP की 230 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.39 प्रतिशत हुआ मतदान
बैतूल जिले में अब तक 7.6 प्रतिशत मतदान हुआ ।
बैतूल विधानसभा मे 11.40 प्रतिशत मतदान हुआ ।
टीकमगढ़ जिले में 9:00 बजे तक हुआ 4.83% मतदान हुआ ।
सिरोंज में शुरुआती 2 घंटे में 12 प्रतिशत मतदान हुआ ।
आगर-मालवा- 15.38 प्रतिशत , अलीराजपुर में 9.42 प्रतिशत मतदान हुआ ।
अनूपपुर में 12.31 प्रतिशत , अशोकनगर में 11.77% प्रतिशत मतदान हुआ ।
बालाघाट- 14.45 प्रतिशत , बड़वानी में 9.09 प्रतिशत मतदान हुआ ।
बैतूल में 7.26 प्रतिशत , भिंड़ 9.74 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भोपाल में 7.13 प्रतिशत , बुरहानपुर में 11.74 प्रतिशत मतदान हुआ ।
छतरपुर में 11.04 प्रतिशत , छिंदवाड़ा में 10.38 प्रतिशत मतदान हुआ ।
दमोह 12.24 प्रतिशत , दतिया 8.71 प्रतिशत मतदान हुआ ।
देवास में 13.71 प्रतिशत , धार में 12.03 प्रतिशत मतदान हुआ ।
डिंडौरी में 10.15 प्रतिशत , गुना में 11.37 प्रतिशत मतदान हुआ ।
ग्वालियर- 4.56 प्रतिशत , हरदा में 14.97 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इंदौर में 6.20 प्रतिशत, जबलपुर में 5.14 प्रतिशत मतदान हुआ ।
झाबुआ में 13.18 प्रतिशत , कटनी में 5.51 प्रतिशत मतदान हुआ ।
खंडवा में 12.60 प्रतिशत , खरगोन में 14.57 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मंडला में 7.33 प्रतिशत , मंदसौर में 13.53 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मुरैना में 8.79 प्रतिशत , नर्मदापुरम में 6.30 प्रतिशत मतदान हुआ ।
नरसिंहपुर 13.86 प्रतिशत , नीमच में 15.71 प्रतिशत मतदान हुआ ।
निवाड़ी में 11.69 प्रतिशत ,पन्ना में 10.59 प्रतिशत मतदान हुआ ।
रायसेन 11.54 प्रतिशत , राजगढ़ 16.17 प्रतिशत मतदान हुआ ।
रतलाम में 13.72 प्रतिशत , रीवा में 12.25 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सागर में 9.85 प्रतिशत , सतना में 12, सीहोर 12.11 प्रप्रतिशत मतदान हुआ ।
सिवनी 13.32 प्रतिशत ,शहडोल में 13.05 प्रतिशत मतदान हुआ ।
शाजापुर में 13.75 प्रतिशत , श्योपुर में 9.22 प्रतिशत मतदान हुआ ।
शिवपुरी में 5.86 प्रतिशत , सीधी में 6.52 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सिंगरौली में 12.20प्रतिशत , टीकमगढ़ में 1.32, प्रतिशत मतदान हुआ ।
उज्जैन में 11.16 प्रतिशत , उमरिया में 13.17 प्रतिशत मतदान हुआ ।
विदिशा में 12.34 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इन क्षेत्रों में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
मध्यप्रदेश के इन क्षेत्रों में अब तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ हैं। जिनमें नीमच में 15.71 प्रतिशत मतदान, आगर-मालवा- 15.38 प्रतिशत , नरसिंहपुर 13.86 प्रतिशत, शाजापुर में 13.75 प्रतिशत, देवास में 13.71 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सतना जिले में सुबह 7 से 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान
चित्रकूट 12.26 प्रतिशत मतदान हुआ ।
रैगांव 12.18 प्रतिशत मतदान हुआ ।
सतना 10.12 प्रतिशत मतदान हुआ ।
नागौद 9.37 प्रतिशत मतदान हुआ ।
मैहर 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ ।
अमरपाटन 13. 02 प्रतिशत मतदान हुआ ।
रामपुर 12.47 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भोजपुर विधानसभा 12 प्रतिशत हुआ मतदान ।
दतिया विधानसभा आम निर्वाचन 2023
आज प्रातः 7:00 बजे से जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हुआ ।
जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 घंटे के दौरान दतिया विधानसभा क्षेत्र में 8.26 प्रतिशत जिसमें 8.6 4% पुरुष मतदाता और महिला 7.82% ने मतदान दिया।
विधानसभा क्षेत्र भांडेर में 8.29% पुरुष 8.2 2% महिला 8. 3 9% और सेवड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9.65% जिसमें पुरुष 10.34 महिला 8.8 प्रतिशत मतदान रहा।
खुरई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 में संपूर्ण क्षेत्र में सुबह 09बजे तक सभी 253 बूथों पर 11.34 % रहा 88संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
बालाघाट जिला मतदान प्रतिशत सुबह 09 बजे तक
औसत मतदान 14.45 प्रतिशत
108-बैहर में 18.34 प्रतिशत मतदान हुआ ।
109-लांजी में 13.93 प्रतिशत मतदान हुआ ।
110-परसवाड़ा में 17.00 प्रतिशत मतदान हुआ ।
111-बालाघाट में 11.66 प्रतिशत मतदान हुआ ।
112- वारासिवनी में 14.24 प्रतिशत मतदान हुआ ।
113-कटंगी में 11.21 प्रतिशत मतदान हुआ ।
गाडरवारा सुबह 10 बजे तक हुआ 11 प्रतिशत मतदान हुआ ।
कटनी की चारो विधानसभा का वोट प्रतिशत
सुबह 7 से 10 बजे तक का वोट प्रतिशत
कटनी मुड़वारा विधानसभा 9.50 प्रतिशत मतदान हुआ ।
बोहरीबद विधान सभा 12.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
विजयराघवगढ़ विधानसभा 14 प्रतिशत मतदान हुआ ।
बडवारा विधानसभा 9.06 प्रतिशत मतदान हुआ ।
भोपाल: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है…कहीं मतदान बाधित नहीं है, सभी जगह मतदान चल रहा है। प्रदेश में अभी तक 11.95% मतदान हुआ है…" pic.twitter.com/TPHwQG3CGR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की ,मॉकपोल के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। कुछ जिलों में टेक्निकल प्रोब्लम आई थी जिसे ठीक कर लिया गया है
राज्य में अभी तक 11.95 मतदान हुआ है।
12.01 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया ।
11.89 प्रतिशत महिला ने मतदान किया ।
सबसे ज्यादा राजगढ़ में 16.9 प्रतिशत मतदान हुआ ।
इंदौर में सबसे कम मतदान 6.94 प्रतिशत मतदान हुआ ।
कलेक्टर ने मुरैना के डिमनी के मिर्घान के पोलिंग स्टेशन 146 और 147 गोली चलने की खबर का खण्डन किया है । कहा दो पक्ष में छोटी सी झड़प हुई थी ।
नक्सल प्रभावित विधानसभाओं में भी शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है । जहां कतार लंबी है वहां मतदान दल बढ़ाया जा रहा है । बड़े शहरों से ज्यादा मतदान छोटे शहरों में मतदान हो रहा ।
Bansal News LIVE पर देखें MPCG मतदान की पल-पल की अपडेट
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: अमरवाड़ा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, कही ये बड़ी बात
MP Election 2023: बिग ब्रेकिंग, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी, एक घायल
MP Election 2023: बिग ब्रेकिंग, चुनाव से पहले “सलमान खान” की मौत!
Agra News: आगरा के रेस्तरां में महिला पर्यटकों से हुई बदसलूकी, चार गिरफ्तार
MP Election Live Update, Voting begins in Madhya Pradesh, these veterans voted, hindi news, mp vidhan sabha