MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के प​हले दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, CM शिवराज होंगे शामिल

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के प​हले दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, CM शिवराज होंगे शामिल

भोपाल। MP Election 2023: आज दिल्ली में बीजेपी (MP BJP) की बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव के प​हले होने वाली इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम हिस्सा लेंगे। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।

विधानसभा चुनाव पर चर्चा - MP vidhansabha chunav 2023

दिल्ली में होने वाली बीजेपी की बड़ी बैठक में आज इस साल होने वाले विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभ चुनाव को लेकर चर्चा होगी। जिसमें अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे।
संगठन महासचिव बीएल संतोष भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम शिवराज भी दिल्ली जा रहे हैं। जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी। इस अवसर सीएम केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

बीते ​दिनों हुई थी कांग्रेस की बैठक

इस साल विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) को लेकर एमपी में दो दिग्गज पार्टियां ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में लगी हैं। बीते दिनों दिल्ली में भी कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। जिसके बाद एमपी में कांग्रेस के कनार्टक फॉमूर्ला लागू करने की भी बात कही जाने लगी है। इस बैठक में राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी का जो एनालिसिस है उसके अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) में कांग्रेस को 150 से ज्यादा सीटें मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article