MP Election 2023: आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कौन-कहां दिखाएगा दम, मैदान में उतरेंगे ये दिग्गज

MP Election 2023: प्रियंका गांधी दतिया जाएंगी तो वहीं CM शिवराज 7 जिलों के दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से कि कौन कहां प्रचार करेगा।

MP Election 2023: इन बागियों ने वापस लिए नाम, किसी को दिग्‍गजों ने, तो किसी को साधु-संतों ने दी समझाइश

MP Election 2023 Election Campaign Last Day: आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। जिसे लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता। आज MP में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता एक बार फिर चुनावी हुंकार भरने वाले हैं। प्रियंका गांधी दतिया जाएंगी तो वहीं सीएम शिवराज एक साथ 7 जिलों के दौरे पर रहेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से कि कौन कहां प्रचार करेगा।

कौन कहां करेगा दौरा

आज प्रियंका गांधी दतिया के किला चौक में सभा करेंगी। जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती के समर्थन में सभा करेंगी। इसके बाद से सीधी के चंदवही में भी जाएंगीं। मल्लिकार्जुन खड़गे बैतूल के आमला में जनसभा करेंगे। वे भोपाल के बैरसिया, तुलसी नगर में भी सभा करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान 7 जिलों के दौरे पर रहेंगे। जिसमें नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन में सभाएं करेंगे। इसके अलावा वपे विदिशा और भोपाल में भी चुनावी सभाएं करेंगे।

कमलनाथ विजयराघवगढ़, लालबर्रा, वारासिवनी में सभा करेंगे।

सीएम योगी पन्ना, अशोकनगर, भोपाल, छिंदवाड़ा में सभा करेंगे।

स्मृति ईरानी आज जबलपुर, बालाघाट जाएंगी।

इसके अलावा देवेन्द्र फडणवीस छिंदवाड़ा में, नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, वीडी शर्मा सतना और जबलपुर में तो ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर में दम भरेंगे।

सांसद नकुलनाथ आज जाएंगे अमरवाड़ा विधानसभा

सांसद नकुलनाथ आज  प्रात:11 बजे अमरवाड़ा विधानसभा जाएंगे। यहां के हर्रई ब्लॉक के ग्राम बटकाखापा में आगमन होगा। जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 11.50 बजे हर्रई ब्लॉक के ही ग्राम खिरकी घाट में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

इसके बाद वे शिकारपुर जाएंगे।पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2.30 बजे बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

MP-CG Election 2023: आज शाम से थम जाएगा चुनावी शोर, प्रचार का आखिरी दिन आज

CG Election 2023: आज शाम से नहीं मिलेगी मदिरा, 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित

Aaj ka Panchang: आज केवल इतने बजे तक रहेगी द्वितीया, पढ़ें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त

IND vs NZ: सेमीफाइनल में किसकी होगी जीत, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

Subrata Roy Biopic: दुनिया को अलविदा कह गए मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय, अब फिल्म में दिखेगी जीवन की कहानी

MP Election 2023 Election Campaign Last Day, MP Election 2023, mp Election Campaign Last Day, mp news, mp hindi news, news in hindi, mp breaking news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article