MP Election 2023 : कांग्रेस से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, कमलनाथ ने बताया

MP Election 2023 : कांग्रेस से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, कमलनाथ ने बताया MP Election 2023 Who will be the face of the Chief Minister from Congress Kamal Nath told vkj

MP Election 2023 : कांग्रेस से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, कमलनाथ ने बताया

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधासभा चुनावों में कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया हैं कमलनाथ ने रविवार को कहा है कि वह किसी पद के लिए आकांक्षी नहीं है। उन्होंने कहा है​ कि भगवान की कृपा से उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त किया है, लेकिन उनका अब एक ही लक्ष्य है मध्यप्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना।

जब कमलनाथ से पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘मैं किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं। मैंने ईश्वर की कृपा से अपने जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है। अब मेरा लक्ष्य सिर्फ मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखना है।’

कमलनाथ का दावा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे परिणाम आएंगे, तोड़फोड़ करने की किसी को नौबत ही नहीं आएगी।टिकट को लेकर उन्होंने कहा है कि पार्टी अपने संगठन के नेताओं से चर्चा करके और सर्वेक्षण के आधार पर टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस में आने वाले इच्छुक नेताओं के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article