MP Election 2023: चुनाव की तैयारी पूरी, अलग-अलग समय में होगी वोटिंग, इतने ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है। आयोग ने मतदान के लिए प्रदेश की सभी सीटों पर तैयारी पूरी कर ली है।

MP Election 2023: चुनाव की तैयारी पूरी, अलग-अलग समय में होगी वोटिंग, इतने ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर तैयारी पूरी कर ली है।

साथ ही मतदान केन्द्रों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांट रखा है। निर्वाचन आयोग ने ग्रुप ए, बी, सी, डी के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है।

चार ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र

निर्वाचन आयोग के अनुसार ए ग्रुप वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 8 बजे से वोट प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया शाम 4 बजे ही खत्म हो जाएगी। इसी तरह बी ग्रुप वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।

जबकि सी ग्रुप वाले मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक ही चलेगी और इसी तरह डी वाले ग्रुप के लिए निर्वाचन आयोग ने समय का निर्धारण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे रखा है।

भोपाल विधानसभा में कितने केन्द्र

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में 07 विधानसभा आती है, इनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर शामिल हैं। 7  विधानसभाओं के लिए 2 हजार 34 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र भोपाल की गोविंदापुरा सीट पर 369 हैं। जबकि बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

Madhya Pradesh Election 2023, MP News, MP Election 2023, MP Election, Madhya Pradesh News, 17 November, MP Voting, Madhya Pradesh Voting, मध्य प्रदेश चुनाव 2023, एमपी समाचार, एमपी चुनाव 2023, एमपी चुनाव, मध्य प्रदेश समाचार, 17 नवंबर, एमपी वोटिंग, मध्य प्रदेश वोटिंग
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article