MP Election 2023: भोपाल में वोट फ्रॉम होम का आज दूसरा दिन, पहले दिन इतने मतदाताओं ने दिया वोट

भोपाल में आज वोट फ्रॉम होम का दूसरा दिन है। अगर पहले दिन की बात करें तो पहले दिन 1566 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने वोट दिया।

MP Election 2023: भोपाल में वोट फ्रॉम होम का आज दूसरा दिन, पहले दिन इतने मतदाताओं ने दिया वोट

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के 80 वर्ष  या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग वोटर और दिव्यांग वोटर  जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और 17 नवंबर को पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकेंगे, उनके लिए पहली बार 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा दी जा रही है।

बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है। भोपाल में आज वोट फ्रॉम होम का दूसरा दिन है। अगर पहले दिन की बात करें तो पहले दिन 1566 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने वोट दिया।

मतदान दल बुजुर्गों-दिव्यांगों के पहुंचे घर

मध्य प्रदेश में कल यानि मंगलवार को बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने घर से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाला। इस दौरान मतदान टीम मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंची।

भोपाल की 7 विधानसभाओं में कुल 27,089 मतदाताओं के नाम सामने आए थे, जो मतदान केंद्र तक नहीं आ सकते हैं। जिसके बाद मतदान टीम ने इनके घर पहुंचकर मतदान करवाया।

कब कर सकत हैं मतदान

बता दें मतदान का यह सिलसिला 9 नवंबर तक जारी रहेगा। मतदान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कर सकेंगे।

हर मतदाता की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

करीब 15 हजार 747 दिव्यांग वोटर्स मतदान करेंगे। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।

जिसे रिकार्ड के तौर पर रखा जाएगा। इतना ही नहीं  सुरक्षा के साथ बुजुर्गों और दिव्यांगों से मतदान करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

Motivational Quotes For Students: विद्यार्थी अपने जीवन में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ये कोट्स करेंगे मदद

Khopa Dham Surajpur: इस गांव में देवता नहीं दानव की होती है पूजा, अर्जी लगाकर प्रत्याशी भी कर रहे जीत की आस

CG Elections 2023: कांग्रेस ने राजा योगेश्वर राज सिंह को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?/

MP Election 2023, MP Election, Election 2023, Madhya Pradesh Election, Bhopal, Voting Of Disabled And Elder Voters, पोस्टल बैलट, Postal Ballot, vote, Election News, भोपल चुनाव 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article