MP Election 2023 Result: मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, यहां देखें कौन कहां से जीता

MP Election 2023 Result: मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इस का फैसल  हो गया है। बीजेपी 36 सीटों पर बढ़त के साथ 129 सीटों पर जीत चुकी है।

MP Election 2023 Result: मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड में BJP को प्रचंड बहुमत, यहां देखें कौन कहां से जीता

भोपाल। MP Election 2023 Result: मध्यप्रदेश में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। जो 2018 से 54 अधिक हैं।

इधर, कांग्रेस का वोट शेयर 0.49% घट गया है। साथ ही कांग्रेस 114 सीटों से नीचे आकर 66 पर ही सिमट गई है। वहीं AAP, सपा, बसपा, और निर्दलियों का खाता नहीं खुला। लेकिन एक सीट भारत आदिवासी पार्टी ने जीत ली है।

मालवा-निमाड़ में कुल 66 सीटें है, इंदौर की राऊ से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी चुनाव हार चुके हैं। वहीं इंदौर-2 बीजेपी के रमेश मेंदोला ने 1 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। इंदौर में भाजपा सभी 9 सीटें जीत चुकी हैं।  बता कि इससे कि पहले 1993 में बीजेपी ने इंदौर की सभी सीटे जीती थी।

इधर, बुंदेलखंड क्षेत्र में कुल 26 सीटें है, जहां सागर की रहली से मंत्री गोपाल भार्गव ने लगातार 9वीं बार जीत दर्ज कर ली है। वहीं खरगापुर से बीजेपी नेता राहुल लोधो चुनाव हार चुके हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के बीच ही है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई को मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरी, तो वही बीजेपी ने 'एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी' के नारे के साथ चुनाव लड़ा।

मालवा-निमाड़ से ये नेता जीते

इंदौर-1

इंदौर-1

इंदौर-2

इंदौर-2

इंदौर-3

इंदौर-3

राऊ

राऊ

राजपुर

राजपुर

सैलाना

सैलाना

सांवेर

सांवेर

कालापीपल

कालापीपल

देवास

देवास

बड़वानी

बड़वानी

रतलाम

रतलाम

शाजापुर

शाजापुर

शुजालपुर

शुजालपुर

बुंदेलखंड में ये नेता जीते

रहली

रहली

सुरखी

सुरखी

खरगापुर

खरगापुर

निवाड़ी

निवाड़ी

पृथ्वीपुर

पृथ्वीपुर

दमोह

दमोह

पथरिया

पथरिया

पन्‍ना

पन्‍ना

पवई

पवई

महाराजपुर

महाराजपुर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article