MP Election 2023: शुजालपुर में राजपूत और परमार किंगमेकर, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

मध्यप्रदेश में विधासभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं है। आज हम शुजालपुर विधानसभा की मौजूदा स्थिति के बारें में चर्चा करेंगे।

MP Election 2023: शुजालपुर में राजपूत और परमार किंगमेकर, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

शुजालपुर। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधासभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। इसी साल के अंत में जनता फिर से अपनी सरकार चुनेगी। बंसल न्‍यूज मध्यप्रदेश की विभिन्‍न विधानसभा सीटों के चुनावी समीकरण को लेकर विश्लेषण कर रहा है। आज हम शुजालपुर विधानसभा की मौजूदा स्थिति के बारें में चर्चा करेंगे।

शुजालपुर सीट पर 2003 से बीजेपी का कब्जा हैं और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार यहां से विधायक हैं। उन्होने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामवीर सिंह सिकरवार को हराया, जिन्हें 73,329 वोट मिले थे। यहां कांग्रेस 1998 में आखिर बार जीती थी।

1,95,473 वोटर चुनेंगे अपना नेता

हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 1,95,473 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,016 48  और महिला मतदाता- 93,822 व थर्ड जेंडर मतदाता-03 शामिल हैं।

Shujalpur-Election-Results-2018

ये हैं जातिगत समीकरण

शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभाग दो लाख वोटर हैं। जिसमें सबसे अधिक 22 हजार राजपूत समूदाय के वोटर हैं। मुस्लिम समुदाय के वोटर भी अहम रोल निभाते हैं। इस विधानसभा सीट पर राजपूत और परमार समाज के वोटर किंगमेकर हैं। कहा जाता है कि जिस भी प्रत्याशी को इस समुदाय का समर्थन मिल जाता है, उसकी जीत लगभग निश्चित रहती है।

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों को भितरघात का सामना करना पड़ा सकता है। साथ ही कांग्रेस को सबसे ज्यादा गुटबाजी का डर सता रहा है।

शुजालपुर में ये हैं चुनावी  मुद्दे

- शुजालपुर विधानसभा में सबसे अधिक ग्रामीणों की आबादी हैं। यहां बुनियादी सुविधाओं के अलावा  किसानों को खेती के लिए बिजली और पानी एक बड़ी समस्‍या है।

- बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने से यहां की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रही है।

- शुजालपुर के स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते बच्‍चों की शिक्षा बुरू तरह प्रभावित हो रही है और स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है।

- लोगों का कहना है कि कोई बड़ा अस्पताल नहीं होने के कारण अक्सर मरीजों को अन्‍य बड़े शहरों में इलाज के लिए भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल

CG Election 2023: पीयूष गोयल ने भूपेश बघेल पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- चावल खरीद में है गड़बड़ी, आंकड़े भी गलत

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा, “देश का नाम बदला तो जनता भाजपा वालों को देश से बाहर खदेड़ देगी”

MP Election 2023, Shujalpur Assembly Seat, Electoral Equation, MP Assembly Election, MP BJP, MP Congress, मप्र चुनाव 2023, शुजालपुर विधानसभा सीट, चुनावी समीकरण,मप्र विधानसभा चुनाव, मप्र बीजेपी, मप्र कांग्रेस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article