MP Election 2023: सिंधिया को एक के बाद एक झटका, रधुराज धाकड़ की कांग्रेस में वापसी, 18 अगस्त को ये छोड़ेंगे BJP

MP Election 2023: सिंधिया को एक के बाद एक झटका, रधुराज धाकड़ की कांग्रेस में वापसी, 18 अगस्त को ये छोड़ेंगे BJP

MP Elections 2023: उमंग सिंघार के आदिवासी सीएम वाले बयान पर क्या बोले कमलनाथ, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी

भोपाल। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों की फेरबदल जारी है। ऐसे में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक के बाद झटका लग रहा है। शिवपुरी से सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह धाकड़ ने कांग्रेस में घर वापसी कर ली है। तो वहीं अब 18 अगस्त को बीजेपी नेता समुंदर सिंह पुन: कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

बुधवार को मलखान सिंह ने ज्वाइन की थी कांग्रेस (MP Election 2023)

आपको बता दें बुधवार को पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था तो वहीं आज शिवपुरी से सिंधिया समर्थ धाकड़ समाज के नेता रघुराज सिंह धाकड़ा ने घर वापसी करते हुए एक बार फिर कांग्रेस का दाम थाम लिया है। पीसीसी चीफ कमलरनाथ ने उन्हें सदस्या दिलाई है।

18 अगस्त को समुंदर सिंह की होगी वापसी (MP Election 2023)

सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार 18 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया सम​र्थक बीजेपी नेता समुंदर सिंह की कांग्रेस में वापसी होने वाली है। आपको बता दें सिंह ने 2018 में नीमच से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसके बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा था। लेकिन अब ये 18 अगस्त को फिर कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि वे कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article