MP Election 2023: टिकट मिलने के 13 दिन बाद भी दिमनी नहीं गए नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से उतारकर बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी तोमर ने दिमनी में दस्तक नहीं दी है।

MP Election 2023: टिकट मिलने के 13 दिन बाद भी दिमनी नहीं गए नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

मुरैना। MP Election 2023: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से उतारकर बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी तोमर ने दिमनी में दस्तक नहीं दी है। जिसको लेकर कांग्रेस हमलावर है।

कांग्रेस का आरोप है कि तोमर मजबूरी में मैदान में उतरे हैं। वहीं बीजेपी का कहना है कि नरेंद्र सिंह तोमर भारी मतों से जीतकर आएंगे।

ग्वालियर-चंबल में तोमर का डेरा

बता दें कि मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट अचानक उस समय राष्ट्रीय परिदृश्य की सुर्खियां बन गई थी, जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया।

तोमर का नाम सामने आते ही दिमनी हाईप्रोफाइल सीट बन गई है, दावेदारी का ऐलान होने के बाद से अब तक नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी का रुख नहीं किया है, जबकि वो ग्वालियर-चंबल अंचल में ही डेरा डाले हुए हैं।

9 चुनाव का ऐसा रहा इतिहास

बता दें कि पिछले 9 विधानसभा चुनाव पर नजर डाली जाए, तो यहां से 5 बार बीजेपी के हाथ सत्‍ता लगी है, वहीं 3 बार कांग्रेस ने अपना परचम फहरा पाया है। इसके अलावा यहां एक बार बसपा ने भी कब्जा कर लिया था।

वर्तमान स्‍थित पर नजर डालें, जो फिलहाल कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह तोमर दिमनी से विधायक है। वह उपचुनाव जीतकर यहां से विधायक निर्वाचित हुए थे।

नरेंद्र सिंह तोमर का पोरसा है पैतृक गांव

दिमनी विधानसभा सीट को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ माना जाता है। क्‍योंकि पोरसा उनका पैतृक गांव है। साथ ही दिमनी और अंबाह में नरेंद्र सिंह के रिश्तेदार हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कांग्रेस हमलावर

नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में मुरैना-श्योपुर से लोकसभा सांसद हैं। लेकिन तोमर के अब तक दिमनी न पहुंचने को लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है। कांग्रेस का कहना है कि तोमर को दिमनी में जबरदस्ती थोपा गया है। तोमर अभी तक खुद को प्रत्याशी बनाए जाने पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।

बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताया है। उन्‍होने दावा किया कि नरेंद्र सिंह तोमर भारी मतों से जीतकर आ रहे हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर से पूरे चंबल संभाग में तूफानी दौरे कर रहे हैं। कांग्रेस के आरोप तो सियासत की परंपरा बताते हैं।

लेकिन लगता है नरेंद्र सिंह तोमर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से विश्वस्त हैं। हालांकि अब देखना होगा कि तोमर की दिमनी से दावेदारी ग्वालियर-चंबल में कमल खिलाने में कितनी मददगार होगी।

ये भी पढ़ें: 

Career Tips: करियर चुनने से पहले ध्यान में रखें ये बातें, सफलता दिलाने में हमेशा रहेंगी मददगार

Damoh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

Asian Games 2023: पुरुष और महिला शतरंज स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल

Kaam Ki Baat: आधार कार्ड बनवाना हुआ और भी आसान, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

Korba News: इस सरकारी स्‍कूल में ‘हेडमास्टर’ की कुर्सी पर बवाल, दो शिक्षकों में छिड़ी बहस, जानें पूरी खबर

 MP Election 2023, Dimani Assembly Seat, MP Politics, Narendra Singh Tomar, Congress, BJP, MP Election 2023 in hnidi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article