MP Election 2023 Results: जानें वोटिंग समीकरण, EVM में कैद किस्मत, जनता का मत

भोपाल। दिसंबर की सुबह मध्यप्रदेश की सियासत का नया अध्याय लेकर आने वाली है। लेकिन राजनेता अभी से इसके चैप्टर लिखने की कोशिश में हैं।

MP Election 2023 Results: जानें वोटिंग समीकरण, EVM में कैद किस्मत, जनता का मत

भोपाल। दिसंबर की सुबह मध्यप्रदेश की सियासत का नया अध्याय लेकर आने वाली है। लेकिन राजनेता अभी से इसके चैप्टर लिखने की कोशिश में हैं। मतदान के बाद दोनों तरफ से जीते के दावे हो रहे हैं। लड़ाई है जनाब और लड़ाई है तो दावा भी होगा।

कांग्रेस ने किया बड़ी जीत का दावा

जीत तो किसी एक को मिलेगी ही और फैसला आने तक कोई हार माने भी तो क्यों मतदान प्रतिशत से उत्साहित कांग्रेस ने बड़ी जीत का दावा किया है। हालांकि कमलनाथ ने सीटों की संख्या नहीं बताई। लेकिन दिग्विजय सिंह ने अपने ही अंदाज में आंकड़ा भी बताया।

कमलनाथ बोले 3 तारीख सब स्पष्ट हो जाएगा

तीन तारीख ज्यादा दूर नहीं है। कौन क्लीन वोल्ड हुआ कौन रनआउड हुआ सब क्लीयर हो जाएगा और अंत में सच्चाई की जीत होगी। न मैं शिवराज सिंह हूं और न ही वीडी शर्मा हूं कि बता सकूं कि कितनी सीटें आ रही हैं, ये तो मप्र के वोटर तय करेंगे कि कितनी सीटें देनी हैं। --कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बार 130 सीटें ला रही है।

दोनों तरफ से दावों का क्या संदेश ?

कांग्रेस तो चुनाव से पहले ही एकतरफा जीत की बात कह रही है। वहीं बीजेपी भी अपनी हितग्राही मूलक योजनाओं और खासकर लाड़ली बहना के प्यार के भरोसे जीत के पंख लगाकर उड़ रही है। दावा इधर से भी है। वो भी एकतरफा बड़ी जीत का।

सीएम बोले जनता का मिल रहा प्यार

सब जगह उत्साह है लाड़ली बहनों का प्रेम मिल रहा है। बेटे-बेटियों और बुजुर्गों को असीम स्नेह मिल रहा है। -शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

तोमर बोले बीजेपी की बनेगी सरकार

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को पसंद किया जा रहा है। इसके आधार पर मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूं। बीजेपी फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। -नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मध्यप्रदेश की सियासत के सूरमा सिकंदर बनने की घोषणा तो कर रहे हैं।पर जनता सियासी शह मात के इस खेल में किसके सिर पर जीत का ताज रखेगी और किसको 5 साल का इंतजार कराएगी। फिलहाल ये वक्त की मुट्ठी में कैद है और ये मुट्ठी 3 दिसंबर को खुलेगी।

ये भी पढ़ें:

Phone Pay/Google Pay/Paytm News: 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी आपकी यूपीआई आईडी ?

Winter Special Aaloo Paratha: सर्दियों में खाएं गरमागरम आलू के पराठे, यहां जानें इसे बनाने की आसान विधि

Viral Video: इन लड़कों के टोटके का वीडियो देख लोगों ने बोला, ‘हमें फाइनल में तुम्हारी जरूरत है’

Parenting Tips for Toddlers: ABC सिखाने से पहले बच्चों को क्या सीखाना है जरूरी, जानें वो 4 बातें

MP Election 2023: 200 जवानों और सीसीटीवी की नजर में कैद है EVM, 3 दिसंबर को खुलेगी किस्मत

भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र चुनाव के नतीजे, कलमनाथ, सीएम शिवराज, Bhopal News, MP News, MP Election 2023, MP Election Results, Kalamnath, CM Shivraj

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article