MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबियों में शामिल गोविंद सिंह राजपूत वर्तमान में परिवाहन और राजस्व मंत्री हैं। उनका जन्म सागर जिले के ग्राम जेरई के एक किसान परिवार में हुआ था। साथ ही उन्होने राजनीति शास्त्र से एमए तक पढ़ाई की है।
गोविंद सिंह राजपूत ने पढ़ाई के दौरान ही राजनीति की ओर रुख कर लिया था। आज हम गोविंद सिंह राजपूत से जुडी कुछ खास बातों के बारे में चर्चा करेंगे।
ऐसे शुरू किया राजनीतिक सफर
गोविंद सिंह राजपूत के परिवार का कोई भी सदस्य रजानीति में नहीं था। उन्होने पढ़ाई के दौरान राजनीति की ओर अपने कदम बढ़ाए और छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। साथ ही वह पूर्व मंत्री विट्ठल भाई पटेल के करीबी थे।
गोविंद सिंह राजपूत अपने दोस्तों के साथ राजनीति रैलियों में शामिल हुआ करते थे। इससे साफ है कि उन्होने राजनीति की कई बारीकियां छात्र जीवन और पूर्व मंत्री बिट्ठल भाई पटेल से सीखी हैं।
सिंधिया परिवार के सबसे करीबी हैं गोविंद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व.माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस छोकर मध्य प्रदेश विकास पार्टी का गठन किया और सागर में रैली करने पहुचे थे। उस समय गोविंद सिंह राजपूत ने उनके लिए एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए।
इस दौरान माधवराव सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत से काफी प्रभावित हुए और गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया परिवार के सबसे करीबियों में शामिल हो गए। साथ ही यह सिलसिला आज भी जारी है और यही वजह है कि गोविंद सिंधिया के सबसे करीबी माने जाते हैं।
गोविंद ने मार्च 2020 में छोड़ी कांग्रेस
मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 22 विधायाकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। इन बागी विधायकों में गोविंद सिंह राजपूत भी शामिल थे। वहीं बहुमत नहीं होने से कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। जिसके बाद 2020 में उपचुनाव हुआ और फिर से गोविंद सिंह सुरखी से विधायक निर्वाचित हुए।
गोविंद सिंह का राजनीतिक करियर
– गोविंद सिंह राजपूत ने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया था।
– 2002 में गोविंद सिंह को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया था।
– 2003 में सुरखी से उन्होने कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे।
– गोविंद सिंह 2008 में दूसरी और 2018 में तीसरी बार सुरखी सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे।
– मार्च 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद उन्होने 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। वर्तमान में वह परिवाहन और राजस्व मंत्री हैं।
ये भी पढ़ें:
National Cinema Day Offer: 13 अक्टूबर 2023 को कर लीजिए फिल्म की टिकट बुक, मिलेगा बंपर ऑफर
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंडियन टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च, किए गए हैं काफी बदलाव
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत
MP Election 2023, Minister Govind Singh Rajput, MP Congress, MP BJP, Surkhi Assembly Seat, मप्र चुनाव 2023, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मप्र कांग्रेस, मप्र बीजेपी, सुरखी विधानसभा सीट