MP Election 2023: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आचार संहिता उल्लघन को लेकर शिकायत, ये है आरोप

MP Election 2023: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आचार संहिता उल्लघन को लेकर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, ये है आरोप

MP Election 2023: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आचार संहिता उल्लघन को लेकर शिकायत, ये है आरोप

इंदौर। MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ इंदौर में सप्ताह में 39 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। तो वहीं ताजा खबर आ रही है जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है। जिसमें MP कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जनता को प्रलोभन देने का आरोप है।

नारी सम्मान योजना से जुड़ी पोस्ट

जानकारी के अनुसार नारी सम्मान योजना को लेकर कांग्रेस के ऑफिशियल पर पोस्ट की गई है। जिसमें वोटरों को लुभाने के लिए नवरात्रि के दौरान एमपी कॉंग्रेस के आफिशियल पेज से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें शारदीय नवरात्रि के पहले दिन के रूप की मां शैलपुत्री की फोटो के साथ एक नारी सम्मान योजना को लेकर पोस्ट किया है। जिसमें वोटरों को लुभाने के लिए लिखा गया है मां शैलपुत्री के आशीर्वाद से नारी सम्मान योजना लेकर आएंगे। इस पर गोविंद सिंह बैस ने शिकायत दर्ज कराई है।

क्या लिखा है शिकायत में

आपको बता दें शिकायत में गोविंद सिंह बैस ने लिखा है कि, कांग्रेस मध्यप्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से 15 अक्टूबर को की गई पोस्ट में एक पोस्टर को शेयर किया गया जिसमें माता शैलपुत्री का फोटो लगाकर लिखा गया है कि "मां शैलपुत्री के आशीर्वाद से कमलनाथ देंगे नारी सम्मान योजना का लाभ। मां शारदा की भूमि मध्य प्रदेश की हर नारी को प्रतिमाह 1500 रूपए मिलेंगे। पोस्ट मे यह भी लिखा गया है कि कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी"। शिकायत कर्ता ने एमपी कांग्रेस का अकाउंट भी बंद करने की मांग की है।

mp election 2023, mp vidhan sabha chunav 2023, mp breaking news, mp indore news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article