MP Election 2023: गाना हिट, तो चुनाव सुपरहिट..जानिए कितना है चुनावी गानों का प्रभाव

मध्‍य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस बीच चुनावी गानों का भी शोर सुनाई देने लगा है।  सभाओं और रोड शो में गीतों का जोरदार क्रेज भी है।

MP Election 2023: गाना हिट, तो चुनाव सुपरहिट..जानिए कितना है चुनावी गानों का प्रभाव

भोपाल। MP Election 2023: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस बीच चुनावी गानों का भी शोर सुनाई देने लगा है।  चुनावी सभाओं और रोड शो में चुनावी गीतों का जोरदार क्रेज भी नजर आता है।

इस डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले गीत भी डिमांड में हैं, नेताओं की बयानबाजी और सियासी तकरार के बीच गीत  भी अपनी जगह बनाएंं हुए हैं।

बयानबाजी के बीच गानों का क्रेज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल चरम पर नजर आ रहा है। एक और जहां बीजेपी कांग्रेस के नेताओं की सभाएं हो रही हैं, तो वहीं चुनावी प्रचार प्रसार में भी नेता पूरी तरीके से जुट गए हैं, लेकिन इन सब के बीच में चुनावी गानों का भी अपना एक अलग क्रेज है।

डिजिटल दौर में चुनाव के प्रचार प्रसार का तरीका जरूर बदला है, लेकिन इन गानों का क्रेज बिल्कुल भी खत्म नहीं हुआ है। बल्कि अब तो इन गानों की कंपोजिंग की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है।

गानों की कंपोजिंग की डिमांड

इंदौर के म्यूजिक कंपोजर और सिंगर कपिल पुरोहित भी इन दिनों चुनावी गीतों की कम्पोजिंग कर रहे है, कपिल पुरोहित का कहना है कि उनके पास बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार पहुंच रहे हैं और चुनाव की कैंपेनिंग के लिए गानों की कंपोजिंग की डिमांड कर रहे हैं।

दो से तीन दिन में तैयार होता है गाना

कपिल पुरोहित बताते हैं कि एक गाने को बनाने में दो से तीन दिन का वक्त लगता है। इसके लिए नेताओं की डिमांड के हिसाब से पहले गीत लिखे जाते हैं और उसके बाद में म्यूजिक कंपोजिंग की जाती है।

बता दें कि ना सिर्फ पॉलिटिकल पार्टियां बल्कि उम्मीदवार भी इन गानों को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं। यह गाने चुनावी सभाओं में रैलियों में और रोड शो के दौरान सुनाई देते हैं जिससे जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाती है।

ये भी पढ़ें: 

CG Elections 2023: रणविजय सिंह जूदेव ने छोड़े पार्टी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप, BJP से दे सकते हैं इस्तीफा! जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: आस्था पर सियासत, अब बस्तर-सरगुजा में धर्मांतरण बन रहा मुद्दा, जानें चुनाव में कितना होगा असर

Aaj Ka Mudda: मुफ्त पर सख्त! SC ने लिया फ्री कल्चर पर संज्ञान, BJP बता रही दोनों में अंतर

MP Election 2023: टिकट मिलने के 13 दिन बाद भी दिमनी नहीं गए नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

Damoh News: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर धर्मांतरण का बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

MP Election 2023, Election Songs, Congress, BJP, MP Politics, Bansal News, मप्र चुनाव 2023, चुनावी गानों, कांग्रेस, बीजेपी, मप्र राजनीति, बंसल न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article