MP Election 2023: गाडरवारा में स्थानीय बनाम बाहरी पर टिका चुनाव, BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर

मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा है। इसी बीच अब नरसिंहपुर सुर्खियों में है। नरसिंहपुर विधानसभा से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मैदान में हैं।

MP Election 2023: गाडरवारा में स्थानीय बनाम बाहरी पर टिका चुनाव, BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर

गाडरवारा से सुनील बघेल की रिपोर्ट। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी घमासान मचा हुए है। इसी बीच अब नरसिंहपुर जिला सुर्खियों में है। नरसिंहपुर विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मैदान में हैं।

वहीं बीजेपी ने 3 बार के सांसद और पिछला चुनाव सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले राव उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से चुनावी मैदान में है। जिससे अब यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटें की टक्‍कर होने की संभावना जताई जा रही है।

बाहरी बनाम स्थानीय पर टिका चुनाव

इधर, कांग्रेस ने मौजूदा विधायक सुनीता पटेल ही मैदान में उतारा है। वैसे तो सांसद राव उदय प्रताप सिंह मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले सांसद हैं। लेकिन गाडरवारा सीट पर उन्हें बाहरी बनाम स्थानीय के मुद्दे का सामना करना पड़ रहा है।

राव उदय प्रताप सिंह कहते हैं कि उन्हें इस बाद का कोई संदेह नहीं था कि वो गाडरवारा से चुनाव लड़ेंगे। टिकट मिलने की जानकारी भी न्यूज चैनल से मिल गई। अब जब पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी हैं, तो पूरी शिद्दत से मैदान में है और जीत का पूरा भरोसा है।

बीजेपी प्रत्याशी को बताया बाहरी

कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता पटेल भी गाडरवारा की गलियों में घूम रही हैं। खुद को स्थानीय बताती हैं और सांसद राव उदयप्रताप को बाहरी बता रही हैं।

सुनीता पटेल कहती हैं कि किराए का घर लेने से कोई स्थानीय नहीं हो जाता, मैं यहीं रहती हूं और लोगों की दुख-तकलीफों को समझती हूं।

उन्‍होने कहा कि विधायक निधि से जितना हो सका विकास कराया है, लेकिन सांसद निधि का कोई भी विकास यहां दिखाई नहीं देता है।

जनता करेगी फैसला

गाडरवारा में चुनाव विकास से ज्यादा स्थानीय और बाहरी पर आकर टिक गया है। विकास की बात करें तो सड़कों पर उठते धूल के बादल यहां के विकास की कहानी सुनाते हैं।

हालांकि अब देखना होगा कि जनता वोट किस आधार पर देती हैं। सांसद राव उदयप्रताप एक बार फिर जीत का चौका लगाएंगे या फिर सुनीता पटेल दोबारा से जनता का विश्वास हासिल करेंगी।

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

MP Election 2023, Gadarwara, Narsinghpur, MP Politics, hindi news 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article