MP Election 2023: चुनाव आयोग सख्‍त, विमानों की आवा-जाही पर होगी खास निगरानी, जानें पूरी खबर

प निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने गुरूवार को कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा।

MP Election 2023: चुनाव आयोग सख्‍त, विमानों की आवा-जाही पर होगी खास निगरानी, जानें पूरी खबर

इंदौर। MP Election 2023: उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने गुरूवार को कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा।

इसके लिए उन्‍होने आदेश जारी कर अधिकारियों को विमानों की आवा-जाही पर खास निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

17 नवंबर को होगा मतदान

प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

उप निर्वाचन आयुक्त ने एक बैठक के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बताया,‘‘हमने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से खास चर्चा की है।’’

जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शहरी क्षेत्रों के हवाई अड्डों के साथ ही सभी हवाई पट्टियों और हैलिपेड पर विमानों और हेलीकॉप्टरों की आवा-जाही पर खास निगरानी रखें।

मतदान के मामले में पीछे है इंदौर

उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में आगे है, लेकिन मतदान के मामले में अब भी थोड़ा पीछे है। उन्होंने कहा,‘‘मैं अपील करता हूं कि आगामी विधानसभा चुनावों में शहर के सभी मतदाता वोट दें। खासकर 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाना बेहद जरूरी है।'’

जागरूकता अभियान की तारीफ की

अजय ने इंदौर के प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़े जाने की पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का हमेशा से नजरिया रहा है कि चुनाव प्रक्रिया को सर्व समावेशी बनाया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

MP Election 2023: चुनाव आयोग सख्‍त, विमानों की आवा-जाही पर होगी खास निगरानी, जानें पूरी खबर

Poverty Line in India: पिछले पांच वर्षों में 13.5 करोड़ लोग भारत में गरीबी रेखा से हुए बाहर: पीएम मोदी

CG Elections 2023: पितृ पक्ष के बाद आएगी सूची, इन विधायकों के कट सकते है नाम

Exam Tips: घर से एग्जाम की तैयारी करते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी सफलता

CG Elections 2023: BJP ने इन प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड किया जारी, जानें किसके नाम दर्ज हैं सबसे अधिक मामले

MP News, MP Election 2023, Deputy Election Commissioner, MP Assembly Election 2023, Monitoring movement of planes, , MP Election 2023 in hindi, Indore News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article