MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह का इंदौर दौरा, इनके समर्थन में करेंगे सभा

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान का इंदौर दौरा, तुलसी सिलावट के समर्थन में करेंगे सभा, जहां वे तुलसी सिलावट के समर्थन में सभा करेंगे।

X Golden Tick Removed: सीएम शिवराज समेत समेत कई बीजेपी नेताओं का 'गोल्डन टिक' हटा, पढ़ें विस्तार से

इंदौर। MP Election 2023:आज सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर रहेंगे। जहां वे तुलसी सिलावट के समर्थन में सभा करेंगे। शाम 4 बजे वे सांवेर पहुंचेंगे। तो वहीं 6 बजे देपालपुर जाकर मनोज पटेल के समर्थन में वोट मांगेंगे।

ये होंगे कार्यक्रम

शाम 4 बजे इंदौर के सांवेर में सीएम शिवराज पहुंचेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के समर्थन में सभा करेंगे। ये सभा संत रविदास नगर, एमआर-12 पर होगी। इसके बाद शाम 6 बजे वे देपालपुर जाएंगे। जहां मनोज पटेल के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके बाद गौतमपुरा में सभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा इंदौर संभाग के नीमच, मंदसौर, रतलाम और आगर-मालवा भी जाएंगे। यहां सुबह 11 बजे जावद के जान्थला में, दोपहर 12:10 बजे गरोठ, दोपहर 1:25 बजे जावरा, दोपहर 2:30 बजे महिदपुर के झारडा में, दोपहर 3:35 बजे नलखेड़ा में, शाम 5 बजे सांवेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सबसे अंत में शाम 6.45 बजे देपालपुर जाकर मनोज पटेल के समर्थन में वोट मांगेंगे। गौतमपुरा में सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article