MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह 'टीकाराजा' का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

छतरपुर। MP Election 2023: जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कामाख्या प्रताप सिंह 'टीकाराजा' का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता आंदोलन के मूड में है। उनका साफ कहना है कि प्रत्याशी नहीं बदला गया, तो चुनाव में पार्टी की वही हालत होगी जो 2018 में हुई थी।

खुलकर सामने आए कार्यकर्ता

अब तक दबी जुबान से बगैर किसी सार्वजनिक बयान को जारी किए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से महाराजपुर के भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे स्थानीय भाजपा नेताओं ने अब खुलकर उनका विरोध शुरू कर दिया है।

सोमवार को टीकाराजा से जुड़े एक मामले को लेकर छतरपुर पहुंचे भाजपा नेताओं ने मीडिया के कैमरों के सामने खुलकर कहा कि वे प्रत्याशी को बदलने की मांग लगातार जारी रखेंगे।

यदि पार्टी ने प्रत्याशी को नहीं बदला तो वे इस फैसले का विरोध करेंगे। प्रत्याशी न बदले जाने पर पार्टी की वही स्थिति होगी जो 2018 में हुई थी।

पार्टी ने गलत प्रत्याशी को दिया टिकिट

सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक ने कहा कि पार्टी ने गलत प्रत्याशी को टिकिट दी है। इस फैसले को तत्काल बदला जाना चाहिए।

उन्‍होने कहा कि हम सभी पिछले दिनों भोपाल और दिल्ली में भी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर यह मांग कर चुके हैं। हमारी मांग और विरोध लगातार जारी है।

2018 में कांग्रेस की हुई थी जीत

2018  के चुनाव में महाराजपुर विधानसभा सीट  से कांग्रेस प्रत्‍याशी नीरज दीक्षित जीत दर्ज की थी। उन्‍होने बीजेपी के मानवेंद्र सिंह को हराया था।

ये भी पढ़ें: 

Israel-Hamas Conflict: लोगों की मदद के लिए ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ से जुड़े अभिनेता लियोर रेज, सामने आया वीडियो

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत

Raj Kundra Film: बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने की अपकमिंग फिल्म ‘UT69’ की अनाउंसमेंट, सामने आया वीडियो

Satna News: जिले में स्वास्थ्य रिपोर्ट चिंताजनक, 80% महिलाएं एनीमिया से ग्रसित, जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: हथियारों के लाइसेंस निलंबित, 1 हफ्ते के अंदर जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई

MP Election 2023, Maharajpur Assembly Seat, Kamakhya Pratap Singh, BJP, Chhatarpur News, MP Election 2023 in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article