MP Election 2023: थोड़ी देर में आएगी BJP की लिस्ट, भोपाल दक्षिण से चौंकाने वाला चेहरा आएगा सामने

MP Election 2023: थोड़ी देर में आएगी BJP की लिस्ट, भोपाल दक्षिण से चौंकाने वाला चेहरा आएगा सामने, इन एक दर्जन विधायकों के कटेंगे टिकट

MP VVIP Seat Candidate: मध्य प्रदेश की 6 वीवीआईपी सीटें, जानिए कौन जीतेगा 23 का रण

भोपाल। MP Election 2023 BJP Fifth List:  थोड़ी ही देर में बीजेपी एमपी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है इसमें भोपाल दक्षिण से चौकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है। तो वहीं उज्जैन उत्तर से नए चेहरे को मौका मिल सकता है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं।

कहां किसे मिल सकता है टिकट

सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके अनुसार 67 में से ज्यादातर सीटों पर सिटिंग विधायकों को मौका मिल सकता है। जो वहीं भोपाल दक्षिण से चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है। तो वहीं उज्जैन उत्तर से नए चेहरे को मौका मिलेगा। ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि 12 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। यानि ज्यादा लोगों के टिकट नहीं कटेंगे।

खंडवा और शमशाबाद में बदलाव संभव बताया जा रहा है। इसके अलावा नर्मदापुरम में भाई Vs भाई का फंडा काम कर सकता है। इसके अलावा मांधता, टीकमगढ़, पिपरिया और नीमच में प्रत्याशियों को रिपीट किया जा सकता है।

यहां रिपीट होंगे चेहरे

मांधता
टीकमगढ़
पिपरिया
नीमच
इंदौर-5

यहां प्रत्याशी रिपीट

मांधता, टीकमगढ़, पिपरिया, नीमच

MP Election 2023 BJP Fifth List, mp breaking news, mp hindi news, mp bjp list, mp vidhansabha chunav 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article