MP Election 2023: चुनावी बैठकें तेज, BJP महासचिव लेंगे संभागीय बैठक, MP दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

MP Election 2023 Hindi News: एमपी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां वे संभागीय बैठक में शामिल होंगे।तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय सागर में बैठक करेंगे।

MP Election 2023: पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल। MP Election 2023: एमपी में चुनावी साल है। ऐसे में सभी दिग्गज पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रणनीति को लेकर लगातार दौरे नेताओं द्वारा किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज एमपी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन दौरे पर रहेंगे। जहां वे संभागीय बैठक में शामिल होंगे।तो वहीं कैलाश विजयवर्गीय सागर में बैठक करेंगे। यहां वे संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। तो वहीं विरोधी पार्टियों का भी विरोध प्रदर्शन जारी है। आज महिला कांग्रेस द्वारा सतना मामले में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सागर में विजयर्गीय की बैठक

मप्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बीना विधानसभा के सभी बूथों से भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव में कैसे पार्टी को जीत दिलाने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों को लेकर बूथ विषय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचकर कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे। इसे लेकर तैयारियां जारी हैं। वहीं जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के अनुसार विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद सागर संभाग की संगठनात्मक बैठक बीना में आयोजित होगी। इस बैठक में सागर सम्भाग के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।

मिंटो हॉल में महिला कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

बीते दिनों सतना में मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आज महिला कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मिंटो हॉल में होने वाला ये प्रदर्शन गांधी प्रतिमा के सामने होगा। जहां महिला मौन प्रदर्शन से एमपी में बढ़ रहे इन अपराधों को लेकर सतना मामले में विरोध जताएंगी।

यह भी पढ़ें:

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

CG News: सीएम बघेल चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि ट्रांसफर, कांग्रेस का संकल्प शिविर आज से शुरू

West Bengal: बंगाल की खाड़ी में नौका पलटी, इस तरह बचाई गई जान

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

1अगस्त 2023 से इन नियमों में हो गए हैं बड़े बदलाव, आपकी जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर

MP Election 2023, mp hindi news, mp breaking news, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article