MP Election 2023: जैसे ही मैंने संसद में अडानी जी का भाषण दिया, BJP ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी...Rahul Gandhi

MP Election 2023: जैसे ही मैंने संसद में अडानी जी का भाषण दिया, बीजेपी ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी

MP Election 2023: जैसे ही मैंने संसद में अडानी जी का भाषण दिया, BJP ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी...Rahul Gandhi

शाजापुर। MP Election 2023:  जैसे ही मैंने संसद में अडानी जी का भाषण दिया, बीजेपी ने मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी। ये बात राहुल गांधी ने इंदौर के कालापीपल में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कही। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अडानी जी का बचाव करती है।

अडानी जी की रक्षा करने के लिए एकदम मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी। मैं बिल्कुल नहीं डरता। जो करना है कर लीजिए। एयरपोर्ट, धान के साइलोस हर जगह अडानी दिखाई देंगे। अडानी किसानों के जेब से पैसा निकालते हैं।

मीडिया भी दूसरे के हाथ की कठपुतली है

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मजाक में मीडिया से कहा कि मीडिया वाले मेरा चेहरा दिखाएंगे नहीं, क्योंकि इनका रिपोर्ट कंट्रोल अणानी के हाथ में हैं। वो देखिए मीडिया वाले भी मुस्कुरा रहे हैं। रिमोर्ट कंट्रोल उनके पीछे से दबता है। एक और सच्चाई है जो अडानी से भी बड़ी है। कुछ दिन बीजेपी ने महिला आरक्षण की बात की है। कांग्रेस पार्टी ने महिला आरक्षण को लेकर सवाल ​उठाया। जिसका बीजेपी ने जबाव नहीं दिया।

जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम में ये भी मौजूद

इंदौर के कालापीपल में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। साथ ही साथ प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे।

mp election 2023, mp breaking, mp news, today mp news, mp shajapur news, rahul gandhi shajapur visit, congress jan akross yatra

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article