MP EDUCATION NEWS: एमपी में 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की होगी शिक्षक दिवस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने की बड़ी घोषणा

MP EDUCATION NEWS: एमपी में 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की होगी शिक्षक दिवस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने की बड़ी घोषणा 5th and 8th board exams will be held in MPMinister Inder Singh Parmar made a big announcement on Teacher's Day

MP EDUCATION NEWS: एमपी में 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की होगी शिक्षक दिवस पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने की बड़ी घोषणा

भोपाल। आज शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक बड़ी घोषणा की। अब से मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की होंगी। वे भोपाल में प्रशासन अकादमी में 14 शिक्षकों के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

15 साल बाद दोहराया गया यह फैसला

बता दें कि राज्य में 15 साल बाद यह फैसला दोहराया गया है, इससे पहले भी 5वीं और 8वीं बोर्ड की ही थी। लेकिन फिर कुछ कारणों के चलते शिक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था। भोपाल में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्राथमिक श्रेणी के 8 और माध्यमिक श्रेणी के 6 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस बार इंदौर से एक भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ।

वहीं दो साल पहले सम्मान के लिए चयनित भोपाल के शिक्षक राधाकृष्णन केशरी को सम्मानित किया गया। हालांकि यह जानकारी विभाग द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई थी। क्योंकि विवाद में आने के बाद उन्हें वर्ष 2020 में सम्मानित नहीं किया गया था। अंतिम समय में उनका सम्मान रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article