Mp News: गौ संवर्धन, दूध उत्पादन के लिए एमपी में अंबेडकर जयंती से लांच करेंगे नई स्कीम-डॉ. मोहन यादव

Mp News: इंदौर के पितृ पर्वत ​स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मीडिया से चर्चा में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा-

Cm Mohan (1)

इंदौर के पितृ पर्वत पर सीएम मोहन यादव ने गौ सेवा की।

हाइलाइट्स

  • ​इंदौर पितृ पर्वत हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम
  • गौशाला में गौ सेवा कर दादा गुरु से भेंट की
  • दूध उत्पादन पर नई स्कीम लांचिंग की घोषणा की

Mp News: इंदौर (Indore) के पितृ पर्वत ​स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार, 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Cm mohan yadav) ने हनुमानजी के दर्शन किए। गौशाला में गौ सेवा के दौरन मीडिया (Media) से चर्चा में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश (Mp) में गौ संवर्धन और दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए अंबेडकर जयंती (Ambedkar) पर नई स्कीम लांच (New scheme launch) करेंगे।

10 हजार क्षमता की गौशालाओं का होगा निर्माण

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के महानगरों (metropolitan cities) में 10 हजार क्षमता की गौशालाओं का निर्माण किया जाना है। कुछ महानगरों में गौशाला का निर्माण हो चुका है। कुछ जगह निर्माण कार्य चल रहा है।

पशु पालक व किसानों की आय बढ़ाना मुख्य उदृदेश्य

इस स्कीम को लांच करने के पीछे सीएम डॉ मोहन यादव ने पशु पालकों और किसानों (farmers) की आय बढ़ाना मुख्य उदृदेश्य बताया है। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीश (Kailash Vijayvargish), विधायक रमेश मंदोला (Ramesh mendola), महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy S25 Edge, भारत में जल्द होगा लॉन्च! यहां जाने कीमत और फीचर्स 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article