भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने एक सूची जारी करते हुए 68 डीएसपी के एक साथ तबादले किए हैं। इस संबंध में शनिवार को गृह विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें अक्षय चौधरी को एमपी नगर का एसीपी बनाया गया है। वहीं जारी आदेश के मुताबिक गृह विभाग ने पुलिस सेवा संवर्ग के “उप पुलिस अधीक्षक” को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना दी है।