MP News: एमपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

MP Doctor Bharti 2024: मध्य प्रदेश सरकार 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है

MP News: एमपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, 42 हजार डॉक्टर्स की होगी भर्ती, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

हाइलाइट्स

  • एमपी में स्वास्थ्य विभाग में ब42 हजार भर्ती
  • सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
  • ग्रामीण इलाकों में भी होगी नियुक्ति

MP News: मध्य प्रदेश सरकार 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) ने इसका ऐलान किया है. भर्ती प्रक्रिया के तहत तहसील स्तर के छोटे-छोटे सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों की मौजूदगी रहेगी. सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस कर रही है. मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार 42 हजार डॉक्टरों के खाली पद भरने जा रही है.

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेगी इलाज की सुविधा

सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इलाज की बेहतर सुविधा के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में ग्रामीण इलाकों के लिए भी डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. इन डॉक्टर्स की भर्ती प्रदेश के अलग-अलग छोटे बड़े अस्पतालों के लिए की जाएगी. जिसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है.

सीएम ने कहा ग्रामीण तहसील स्तर पर बेहतर होगी स्वास्थ व्यवस्था

तहसील स्तर के छोटे-छोटे सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. इस कदम का मुख्य उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना और ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं को शहरी क्षेत्रों के समकक्ष लाना है. इसके लिए प्रदेश में 42 हजार चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के पद एक साथ भरे जाएंगे. चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक जहां छह बेड का अस्पताल है, वहां भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस ने भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष को किया गिरफ्तार, अब तक 156 आरोपियों को गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article