MP Digital Hindu Conclave : डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन, विभिन्न विषयों पर बीजेपी नेता कर रहे चर्चा

MP Digital Hindu Conclave : डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन, विभिन्न विषयों पर बीजेपी नेता कर रहे चर्चा mp-digital-hindu-conclave-digital-hindu-conclave-organized-bjp-leaders-discussing-various-topics-pds

MP Digital Hindu Conclave : डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन, विभिन्न विषयों पर बीजेपी नेता कर रहे चर्चा

भोपाल। MP Digital Hindu Conclave  राजधानी में आज डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन 18 मार्च की सुबह से शाहपुरा के प्रशासन अकादमी में हो रहा है। राजधानी में आज राष्ट्रवादी सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर और नेता जमा हुए है। भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव का आयोजन हो रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी स्पीकर के रूप में शामिल हुए है। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद है। कार्यक्रम में हिंदुत्व और राष्ट्रहित के विभिन्न विषयों राष्ट्रवादी ताक़तों का एकीकरण राष्ट्रीय विचार का सशक्तिकरण, राष्ट्रीय पुर्नवैभव का जागरण जैसे विषयों को लेकर चर्चा हो रही है। राष्ट्रवाद को लेकर कई दिग्गज मंथन कर रहे है। भोजशाला और कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा
समाज में आज एमपी में आज इस क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को एकट्ठा करने के लिए इस अच्छी पहल के लिए इसके लिए आयोजकों का धन्यवाद दिया। इसमें 6 सेशन चलेंगे। इसमें तकनीकि विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी काम आएगी। आज हम समय आ गया है कि समाज में स्वतंत्र तौर पर अपने सोशल मीडिया वालेटियर्स ने काम किया है। बदलते समय में सच को सामने लाने में हमारे मीडिया से जुड़े वालेटिंयर्स का विशेष योगदान रहा है। पूरी दुनिया में हमारे योजनओं हमारी सफलतों, उपलब्धियों को पहुंचाने का काम यदि किसी ने किया है तो उसमें भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़ा योगदान है। पूरी दुनिया में हमारे नेतृत्व के प​रशिप्संस बनाने का काम सोशल मीडिया कर रहा है।

कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने हिंदू धर्म को इस प्लेट फॉर्म के माध्यम से जन—जन तक पहुंचाने का काम करना है। इस हिंदुस्तान में आदि अनादि काल से हमारी संस्कृति का प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि सहनशीलता दबाव के कारण होती हैं जबकि सहिष्णुता मन से होती है। ये ही हमारी हिन्दू धर्म में होती है। इस दुनिया को दिशा दिखाने की बात की है तो हमने की है। इसलिए इस हमें इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस बात को लोगों को बताने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article