MP Mandu Congress MLA Training Camp: मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने विधायकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर दी है। कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को दो दिन के नव संकल्प शिविर (प्रशिक्षण शिविर) आयोजित किया है। इस शिविर में कांग्रेस के प्रमुख नेता और विषय विशेषज्ञ विधायकों को कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जानकारी देंगे। इन दो दिनों के दौरान करीब 10 सत्र होंगे।
मांडू में कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण शिविर
मांडू में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सेवादल की टीम के साथ ध्वजारोहण कर किया। शिविर में पहुंचे विधायकों का स्वागत आदिवासी परंपराओं के अनुसार किया गया, आयोजन की कमान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संभाल रखी है। इस शिविर में शामिल होने के कांग्रेस के 66 विधायक पहुंचे हैं।
सीनियर लीडर्स देंगे विधायकों को ट्रेनिंग
इस दो दिवसीय नव संकल्प शिविर में लगभग 12 अहम सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें वरिष्ठ नेताओं के साथ विषय-विशेषज्ञ (एक्सपर्ट) विधायकों को विविध मुद्दों पर मार्गदर्शन देंगे। इन सत्रों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता, राजनीतिक रणनीति, मीडिया संवाद और संवैधानिक अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके के बाद 10-10 विधायकों का समूह बनाकर चुने गए विषयों पर मंथन होगा। इसमें वरिष्ठ नेता विधायकों को सिखा रहे हैं कि बीजेपी सरकार को विभिन्न मोर्चों पर सड़क से लेकर सदन तक कैसे घेरा जाए।
वर्चुअली जुड़ेंगे राहुल गांधी और खड़गे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक विशेष सत्र में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रदेश की आर्थिक नीतियों और विकास की दिशा पर अपने विचार साझा करेंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी 21 या 22 जुलाई को वर्चुअल रूप से शिविर से जुड़कर विधायकों को संबोधित कर सकते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी वर्चुअली जुड़ेंगे।
जानिए कौन नेता किस विषय पर देंगे मार्गदर्शन
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के पहले दिन विधायकों के लिए तैयार सत्रों में राजनीतिक रणनीति, कानूनी अधिकारों, मीडिया मैनेजमेंट और संगठनात्मक मजबूती जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आइए जानते हैं, आज के दिन कौन नेता क्या विषय लेकर सामने आएंगे—
फर्जी मुकदमों से बचाव की संवैधानिक रणनीति
प्रख्यात वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा शिविर में विधायकों को बताएंगे कि किस प्रकार राजनीतिक प्रतिशोध में दर्ज फर्जी मामलों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से संवैधानिक रूप से निपटा जा सकता है। उनका सत्र कानून और अधिकारों की गहरी समझ पर आधारित होगा।
कमलनाथ: आर्थिक नीति और प्रदेश का भविष्य
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। वे ‘मध्यप्रदेश का भविष्य और आर्थिक नीति’ विषय पर बोलते हुए राज्य की वर्तमान आर्थिक चुनौतियों, संभावनाओं और विकास की दिशा पर कांग्रेस की सोच साझा करेंगे। सत्र के बाद दोपहर 1:00 बजे से 1:45 तक लंच ब्रेक होगा।
पवन खेड़ा: मीडिया मैनेजमेंट और नरेटिव बिल्डिंग
लंच के बाद कांग्रेस के मीडिया और कम्युनिकेशन विभाग के राष्ट्रीय प्रमुख पवन खेड़ा विधायकों को बताएंगे कि संचार और मीडिया का इस्तेमाल कर कांग्रेस की विचारधारा को प्रभावी ढंग से कैसे सामने लाया जाए। वे बताएंगे कि नरेटिव सेट करना सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि रणनीतिक संवाद का हिस्सा है।
भगवानदेव इसराणी: सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की रणनीति
2:15 बजे शुरू होने वाले इस सत्र में विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसराणी विधायकों को सिखाएंगे कि सत्ता पक्ष की विफलताओं को किस तरह आरटीआई, ऑडिट रिपोर्ट और सदन के नियमों के जरिए उजागर किया जाए। उनका फोकस विधायी प्रक्रिया को हथियार बनाकर सरकार को घेरने पर रहेगा।
समूह चर्चा: विधायकों के अनुभवों से बनेगी रिपोर्ट
दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक 10-10 विधायकों के समूह बनाए जाएंगे। इनमें SC, ST, OBC वर्ग के विधायकों को अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और अपने सुझावों को रिपोर्ट के रूप में तैयार करने का मौका मिलेगा।
अंतिम सत्र में जुड़ सकते हैं राहुल गांधी
आज शाम 4:00 से 5:00 बजे तक होने वाला अंतिम सत्र मिशन 2028 की रणनीति पर केंद्रित होगा। इसमें समूह चर्चाओं के निष्कर्ष साझा किए जाएंगे और संगठन सृजन अभियान व जातिगत जनगणना जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस सत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वर्चुअली शामिल होकर विधायकों को संबोधित कर सकते हैं।
नव संकल्प शिविर का दूसरा दिन
मिशन 2028 के तहत आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का दूसरा दिन विचारधारा, तकनीक और अनुभव साझा करने पर केंद्रित रहेगा। दिन की शुरुआत से लेकर समापन तक, पार्टी नेताओं और विशेषज्ञों द्वारा विधायकों को संगठनात्मक मजबूती और आधुनिक संचार माध्यमों से जुड़ने के उपाय सिखाए जाएंगे।
अजय माकन बताएंगे कांग्रेस की वैचारिक दिशा
दूसरे दिन का पहला सत्र वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन के संबोधन से शुरू होगा। वे कांग्रेस की मूल विचारधारा, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास, संविधानवाद और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर बोलेंगे और बताएंगे कि इन मूल सिद्धांतों से जनता और कार्यकर्ताओं को दोबारा कैसे जोड़ा जाए।
12 बजे दिखाई जाएगी विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे एक विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी, जिसमें कांग्रेस की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक की संघर्ष यात्रा और पार्टी की भूमिका को रेखांकित किया गया है।
सुप्रिया श्रीनेत: डिजिटल इमेज और सोशल मीडिया रणनीति पर फोकस
दोपहर 12:30 बजे सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत डिजिटल कम्युनिकेशन पर एक प्रेजेंटेशन देंगी। इस सत्र में वे एक्स (X), फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स का प्रभावी उपयोग, शॉर्ट वीडियो कंटेंट कैसे बनाएं, ट्रोलिंग से कैसे निपटें, और डिजिटल छवि कैसे मजबूत करें, इस पर व्यावहारिक जानकारी देंगी।
विधायक साझा करेंगे अनुभव और चुनौतियाँ
लंच के बाद दोपहर 2:30 बजे से 90 मिनट का ओपन सेशन आयोजित होगा, जिसमें विधायकों को खुलकर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। वे जमीनी स्तर पर सामने आने वाली चुनौतियों, जनता से जुड़े मुद्दों, और राजनीतिक रणनीति से जुड़ी बातें साझा करेंगे।
शिविर के अंतिम सत्र में शाम 4:00 से 5:00 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो दिनों के दौरान हुई चर्चाओं, सत्रों और प्राप्त निष्कर्षों की जानकारी मीडिया को दी जाएगी। इस समापन सत्र के साथ ही कांग्रेस का यह विशेष नव संकल्प शिविर संपन्न होगा।