DGP कैलाश मकवाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: जनशिकायतों पर जल्द एक्शन, ट्रैफिक सुधार पर होगा फोकस, सिंहस्थ की तैयारियां चुनौती

DGP Kailash Makwana Press Conference: मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कानून का पालन पुलिस की प्राथमिकता है।

DGP कैलाश मकवाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: जनशिकायतों पर जल्द एक्शन, ट्रैफिक सुधार पर होगा फोकस, सिंहस्थ की तैयारियां चुनौती

DGP Kailash Makwana Press Conference: मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने आज (सोमवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कानून का पालन पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ के लिए पुलिस के लिए तैयारी मजबूत है। साइबर अपराध, जनता को जागरूक करना और इसके लिए पुलिस को तैयार करना प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, 'जनता की शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई और ट्रैफिक सुधार पर काम करेंगे। सड़क हादसे को रोकने पर काम किया जाएगा।' डीजीपी मकवाना ने कहा कि हत्या से ज्यादा मौत रोड एक्सिडेंट के कारण हो रही है, इसमें पुलिस द्वारा सुधार किया जाएगा।

डीजीपी ने विभागों का रिव्यू किया

डीजीपी मकवाना ने कह, 'मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे इस पद के योग्य समझा।' उन्होंने कहा कि चार्ज लेते ही अलग-अलग विभागों का रिव्यू लिया। मकवाना ने कहा कि मेरा फोकस रहेगा पुलिसिंग को कैसे बेहतर बनाया जाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकताएं प्रयोरिटी पर रहेगी। पुलिस फोर्स को प्रोफेशनल और रिस्पांसिबल बनाया जाएगा। प्राथमिकता रहेगी कि सभी पुलिस कानून के मुताबिक काम करें।

publive-image

सिहंस्थ को लेकर भी पुलिस की तैयारी रहेगी

डीजीपी कैलाश ने पुलिस अधिकारियों को कानून के मुताबिक कार्य करने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 एक बड़ा इवेंट है। इसको लेकर पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा। सिंहस्थ को लेकर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देना चैलेंज है।

उन्होंने आगे कहा कि साइबर अपराधों को लेकर कैसे जनता को जागरुक किया जाए। नक्सल और नशे के खिलाफ पुलिस बेहतर कार्रवाई करें, इसका प्रयास रहेगा।

यह भी पढ़ें: IPS की पहली पोस्टिंग से पहले मौत: असिस्टेंट एसपी का चार्ज लेने से पहले सड़क हादसे में मौत, पिता MP के देवसर में एसडीएम

1988 बैच के IPS हैं कैलाश मकवाना

कैलाश मकवाना 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह उज्जैन के रहने वाले हैं। उन्होंने बीई और आईआईटी से एमटेक किया है। मकवाना लोकायुक्त के स्पेशल डीजी के अलावा सीआईडी के स्पेशल डीजी, एडीजी एडमिन, एडीजी गुप्त वार्ता और एडीजी प्रबंध के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मकवाना की गिनती तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्हें 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक नियुक्त किया गया। इस दौरान एक आईएएस और आईएफएस के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया था। महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू होने पर उनका ट्रांसफर कर दिया गया और एमपी पुलिस हाउसिंग का चेयरमैन बना बनाया गया।

यह भी पढ़ें:भोपाल ने 37 थानों में सायबर डेस्क शुरू: पुलिस के 500 योद्धा तैयार, नजदीकी थाने में कर सकेंगे शिकायत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article