देवास में युवकों का मुंडन: BJP विधायक गायत्रीराजे की आपत्ति के बाद TI लाइन अटैच, एडिशनल SP कर रहे जांच

Dewas Young Man Mundan case: देवास में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। विधायक गायत्री राजे पवार के दखल के बाद युवकों की जमानत हो गई और एसपी पुनीत गेहलोत ने कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है।

Dewas Young Man Mundan case

हाइलाइट्स

  • देवास में चैंपियंस ट्राॅफी में भारत की जीत पर युवकों ने मचाया था हुड़दंग
  • अगले दिन पुलिस ने 9 युवकों का सिर मुड़वाकर जुलूस निकाला था
  • विधायक गायत्री राजे पवार के दखल के बाद TI को लाइन अटैच किया गया

Dewas Young Man Mundan case: देवास में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने का मामला तूल पकड़ रहा है। विधायक गायत्री राजे पवार के दखल के बाद युवकों की जमानत हो गई और एसपी पुनीत गेहलोत ने कोतवाली TI अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है। इस दौरान विधायक की युवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर यह कहना कि पुलिस को इस तरह (युवकों का मुंडन) की कार्रवाई से बचना चाहिए था, बड़ा इशारा कर रहा है।
इस मामले में जानकारों का भी कहना है कि पुलिस को सामान्य युवाओं के साथ मुंडन जैसी कार्रवाई करने का अधिकार किसने दिया है ? इस कार्रवाई से युवाओं के मन-मस्तिष्क पर गहरा आघात हुआ है। जिसकी भरपाई करना संभव नहीं है।

क्या था पूरा मामला ?

रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की जीत के बाद कुछ युवकों ने सयाजीद्वार पर जश्न के दौरान हुड़दंग मचाया था। इस दौरान पुलिस ने 10 युवकों को गिरफ्तार किया और उनमे से 9 युवकों का मुंडन करवाया और शहर में जुलूस निकाला था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें एक पुलिस कर्मी एक दुकान संचालक से मारपीट करता दिखा। इस पर एसपी ने तत्काल उस पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया था।

विधायक गायत्री राजे पवार एसपी से मिलीं, कहा- पुलिस को इस तरह की कार्रवाई से बचना चाहिए publive-image

देवास एसपी पुनीत गेहलोत और विधायक गायत्री राजे पवार।मंगलवार को विधायक गायत्री राजे पवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने एसपी पुनीत गेहलोद से चर्चा की। बताते हैं, इस दौरान विधायक ने सभी युवकों की जल्द रिहाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया। उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पूरे प्रकरण की जांच एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया कर रहे हैं।

देवास एसपी ने क्या कहा ?

विधायक से मुलाकात के बाद एसपी पुनीत गेहलोत ने मीडिया से कहा कि टीआई के साथ अभद्रता, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने मोमोज दुकानदार की पिटाई कर दी। इस सभी पहलुओं की जांच के लिए एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट 7 दिन में सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मारपीट के आरोपी आरक्षक मन्नूलाल वर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया। घायल दुकानदार को इंदौर रेफर किया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर पुलिस कार्रवाई को लेकर बहस

[caption id="attachment_775515" align="alignnone" width="1052"]publive-image देवास में युवकों का मुंडन कराकर जुलूस निकालती पुलिस।[/caption]

सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने शहर के बीचों-बीच माहौल खराब किया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ जीत के जश्न में शामिल युवकों पर इस तरह की हर्ट करने वाली कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: हनी सिंह इवेंट का साउंड सिस्टम जब्ती की कार्रवाई सही: इंदौर हाईकोर्ट ने कहा-तीनों आयोजक कंपनियां 5-5 लाख जमा कराएं

मामला सीएम तक पहुंचा, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

इस सब के बीच अब सभी की नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो होली के बाद सामने आएगी और इस मामले में आगे की दिशा तय करेगी। वहीं सूत्र बताते हैं कि मामला चूंकि राजधानी और सीएम तक पहुंच गया है तो प्रशासनिक स्तर पर भी कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

Bhopal Sharab Dukan Band: भोपाल में 2 दिन नहीं मिलेगी शराब, जानें किस तारीख को बंद रहेंगी दुकानें

Bhopal Sharab Dukan Band Holi Rangpanchmi

Bhopal Sharab Dukan Band: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 दिन शराब नहीं मिलेगी। 14 मार्च होली और 19 मार्च रंगपंचमी के दिन पूरे जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। सहायक आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article