MP में बदलेंगे 54 गांवों के नाम: देवास का अकबरपुर होगा अंबिकापुर, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

MP Villages Names Change: सीएम मोहन यादव ने ऐलान किया कि एमपी के देवास जिले में 54 गांवों के नाम बदले जाएंगे, अभी इनके नाम अरबी-उर्दू में हैं

MP Villages Names Change

MP Villages Names Change: सीएम मोहन यादव ने देवास में सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलेंगे। सीएम ने कहा कि अरबी और उर्दू नाम वाले गांवों का नया नामकरण किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की मांग पर की।

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें: महाकुंभ की भीड़: डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस दो दिन खजुराहो तक ही जाएगी, दोनों ही दिशा में की गई शॉर्ट टर्मिनेट

देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष सेंधव ने सीएम को सौंपी लिस्ट

देवास में लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव को देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने 54 ऐसे गांवों की लिस्ट सौंपी। जिनके नाम अरबी और उर्दू में हैं। सेंधव ने नामों की लिस्ट के साथ इनके नाम बदलने की के आदेश जारी करने की गुहार लगाई।

MP नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: सीसीटीवी फुटेज की रिकवरी नहीं, साइबर क्राइम ब्रांच ने HC में बंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट

MP Nursing Scam

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा में सोमवार,10 फरवरी को साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने हाईकोर्ट में सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की। मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी तथा जस्टिस एके पालीवाल की युगलपीठ ने की। रिपोर्ट में साइबर ब्रांच की ओर से बताया गया कि पूर्व महिला रजिस्ट्रार के मोबाइल फोन की लोकेशन प्राप्त हो गई है, लेकिन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज नहीं मिल पाए हैं। फुटेज की रिकवरी के लिए डीवीआर (DVI) को सेंट्रल लैब भेजा गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article