MP Datiya Viral Video : पतली कमरिया मोरी....ने किया पागल! हर जगह वायरल हो रहे वीडियो, अब अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड बना डांसिंग बार

MP Datiya Viral Video : पतली कमरिया मोरी....ने किया पागल! हर जगह वायरल हो रहे वीडियो, अब अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड बना डांसिंग बार

रिपोर्ट। राजेश त्रिपाठी 
भांडेर MP Datiya Viral Video  पतली कमरिया मोरी.... गाने लोगों की जुबान और दिमाग पर इस कदर चढ़ गया है कि हर जगह लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। इस गाने पर शॉर्ट वीडियो हर जगह वायरल हो रहे हैं। फिर चाले शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूल की बात हो या मरीजों को इ​लाज के लिए अस्पताल की। जी हां बीते कई दिनों से इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर लोग इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं।

अस्पताल का वीडियो आया सामने —
आपको बता दें बीते दिन एमपी के राहतगढ़ में कॉलेज के स्टूडेंट्स का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लड़के भी अपनी पतली कमर दिखाते नजर आए थे। तो वहीं अब दतिया के अस्पताल में इस गाने पर लोग डांस करते नजर आए हैं। जहां इनका वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा वीडियो —
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ट्रामा सेंटर में वार्ड बॉय व जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां ट्रामा सेंटर में वार्ड बॉय व जिला अस्पताल स्टाफ का नाचने का वीडियो वायरल हुआ है। मजे की बात ये है कि जिला अस्पताल अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं है। जिसमें जिला अस्पताल के कर्मचारी फिल्मी गानों पर ठुमकते दिख रहे हैं। एक तरफ वार्ड में मरीज जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ जिला अस्पताल के कर्मचारी हुड़दंग कर रहे हैं। देखने वाली बात ये होगी कि इन पर कार्रवाई कर होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article