सूर्य नमस्कार के दौरान प्रिंसिपल को आया हार्ट अटैक: दतिया में कार्यक्रम के बीच प्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, मौत

MP Datia Principal Heart Attack: मध्यप्रदेश के दतिया में सूर्य नमस्कार के दौरान प्रिंसिपल को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मृत घोषित किया

MP Datia Principal Heart Attack

MP Datia Principal Heart Attack: स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान दतिया से एक दुखद खबर सामने आई। यहां छात्रों के साथ योग कर रहे प्रिंसिपल को हार्ट अटैक आ गया और उनकी जान चली गई। घटना बरौनी के गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल की है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार करते समय प्रिंसिपल संतोष तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केंद्रीय विद्यालय में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें कलेक्टर संदीप मकीन, एसपी और जिला पंचायत सीईओ सहित शिक्षा विभाग के अफसरों ने छात्रों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आकाशवाणी से किया गया, जिसमें उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं को संबोधित किया।

[caption id="attachment_735638" align="alignnone" width="869"]publive-image दतिया में केंद्रीय विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया।[/caption]

कलेक्टर संदीप मकीन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष प्रदेश सरकार ने युवा मिशन की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री ने युवाओं के विकास के लिए नई नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस विधायक हादसे का शिकार: कुंभ जा रहे भाटापारा MLA की कार और ट्रक में भिड़ंत, इंद्र साव और उनके परिजन घायल

ये भी पढ़ें: पटवारी ने सौरभ शर्मा केस के जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल: बोले- अबतक कोई गिरफ्तारी और पूछताछ नहीं, MP की जनता के साथ लूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article