MP Damoh News: फिर नहीं मिली एंबुलेंस ! गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति, पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर उसका पति अस्पताल पहुंचा।घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

MP Damoh News: फिर नहीं मिली एंबुलेंस ! गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति, पढ़ें पूरी खबर

दमोह। MP Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर उसका पति अस्पताल पहुंचा।घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है। घटना दमोह जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर स्नेह गांव में मंगलवार की है।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें कैलाश अहिलवाल अपनी पत्नी को ठेले पर अस्पताल ले जाता दिखाई दे रहा है। अहिलवाल ने कहा कि मंगलवार को उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी तो उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा को फोन किया लेकिन दो घंटे तक कोई एंबुलेंस नहीं आई,जिसके बाद उन्होंने पत्नी को ठेले पर बिठाया और स्थानीय आरोग्य केंद्र ले गया जहां कोई डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थी।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/JLOm0lg2GUIQ3JO5.mp4"][/video]

कर्मचारियों को नोटिस जारी

हट्टा ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी आर पी कोरी ने कहा कि उन्हें वीडियो मिला है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया जाएगा कि गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया क्यों नहीं कराई गई। कोरी कहा कि बाद में महिला को सरकारी एंबुलेंस में हट्टा ले जाया गया जहां उचित इलाज नहीं मिलने पर उसे दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब वह चिकित्सकीय देखरेख में है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article