MP CS Sitting Changed in Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट में चली हा रही वर्षों पुरानी परंपरा बदलती नजर आ रही है। दरअसल अभी तक कैबिनेट मीटिंग में जहां सीएस की कुर्सी सीएम में दाहिनी ओर लगी दिखाई देती थी, वो अब गायब है।
जी हां ये हम नहीं कह रहे बल्कि कैबिनेट की तस्वीरें बयां कर रही हैं।
अभी तक कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के दाहिनी ओर मुख्य सचिव की कुर्सी लगी होती थी, लेकिन अब ये परंपरा बदलती दिखाई दे रही है।
सीएम यादव के बाजू से कुर्सी गायब
हाल ही में 3 सितंबर को हुई मध्यप्रदेश के वर्तमान सीएम मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग तस्वीरों पर नजर डालें, तो उसमें सीएम की कुर्सी के बाजू से मुख्य सचिव वीणा राणा की कुर्सी लगी नहीं दिख रही है, बल्कि सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर मंत्रियों की कुर्सियों के आखिरी में नजर आ रही है।
पूर्व सीएम शिवराज के समय भी दाहिनी ओर होती थी कुर्सी
आपको बता दें इससे पहले सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी के दाहिनी ओर सीएस की कुर्सी लगाई जाती रही है। उनके समय इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव रहे। जिनकी चेयर भी तत्कालीन सीएम शिवराज के बाजू में रहती थी।
कमलनाथ के समय भी यही थी परंपरा
सीएम की कुर्सी के बाजू में सीएस की कुर्सी लगाने की परंपरा कुछ ही महीने की सत्ता में रहे कमलनाथ के समय भी थी। उस समय कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग में देखा जा सकता है, कि तत्कालीन सीएस एस आर मोहंती भी कमलनाथ के बाजू में बैठते थे।
कौन होता है मुख्य सचिव, क्या होता है काम
मुख्य सचिव (Chief Secretary) भारतीय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सेवाओं का वरिष्ठतम पद है। सामान्यतः राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा का सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव होता है। इनकी रिपोर्टिंग सीधे सीएम को होती है।
सीएम के दाहिनी ओर ही क्यों होती है सीएस की चेयर
कैबिनेट मीटिंग में सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर इसलिए लगाई जाती है, ताकि कैबिनेट निर्णय को लेकर यदि सीएम को त्वरित निर्णय लेना हो या तकनीकि रूप से जानकारी लेनी हो तो वो सीएस से बात कर सकें।
यह भी पढ़ें:
MP News: 19 साल बाद सड़क परिवहन निगम अब दोबारा होगा शुरू, परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश