Advertisment

कैबिनेट बैठक में बदली परंपरा: सीएम के बगल से हटी CS की कुर्सी, पहले CM के दाहिनी ओर बैठते थे सीएस

कैबिनेट बैठक में बदली परंपरा: सीएम के बगल से हटी CS की कुर्सी, पहले CM के दाहिनी ओर बैठते थे सीएस mp-cs-sitting-changed-in-cabinet-meeting-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP-CS-News

MP CS Sitting Changed in Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट में चली हा रही वर्षों पुरानी परंपरा बदलती नजर आ रही है। दरअसल अभी तक कैबिनेट मीटिंग में जहां सीएस की कुर्सी सीएम में दाहिनी ओर लगी दिखाई देती थी, वो अब गायब है।

Advertisment

जी हां ये हम नहीं कह रहे बल्कि कैबिनेट की तस्वीरें बयां कर रही हैं।

अभी तक कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के दाहिनी ओर मुख्य सचिव की कुर्सी लगी होती थी, लेकिन अब ये परंपरा बदलती दिखाई दे रही है।

सीएम यादव के बाजू से कुर्सी गायब

हाल ही में 3 सितंबर को हुई मध्यप्रदेश के वर्तमान सीएम ​मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग तस्वीरों पर नजर डालें, तो उसमें सीएम की कुर्सी के बाजू से मुख्य सचिव वीणा राणा की कुर्सी लगी नहीं दिख रही है, बल्कि सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर मंत्रियों की कुर्सियों के आखिरी में नजर आ रही है।

[caption id="attachment_650494" align="alignnone" width="512"]CM Mohan Yadav Cabinet Meeting सीएम की कुर्सी से काफी दूर बैठी CS की कुर्सी CM Mohan Yadav Cabinet Meeting सीएम की कुर्सी से काफी दूर बैठी CS की कुर्सी[/caption]

Advertisment

पूर्व सीएम शिवराज के समय भी दाहिनी ओर होती थी कुर्सी

आपको बता दें इससे पहले सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी के दाहिनी ओर सीएस की कुर्सी लगाई जाती रही है। उनके समय इकबाल सिंह बैंस मुख्य सचिव रहे। जिनकी चेयर भी तत्कालीन सीएम शिवराज के बाजू में रहती थी।

[caption id="attachment_650497" align="alignnone" width="515"]Shivraj Cabinet Meeting 26 Sep 2023 Shivraj Cabinet Meeting 26 Sep 2023[/caption]

कमलनाथ के समय भी यही थी परंपरा

सीएम की कुर्सी के बाजू में सीएस की कुर्सी लगाने की परंपरा कुछ ही महीने की सत्ता में रहे कमलना​थ के समय भी थी। उस समय कमलनाथ की कैबिनेट मीटिंग में देखा जा सकता है, कि तत्कालीन सीएस एस आर मोहंती भी कमलनाथ के बाजू में बैठते थे।

Advertisment

[caption id="attachment_650500" align="alignnone" width="509"]Kamal nath Cabinet MeetingKamal nath Cabinet Meeting Kamal nath Cabinet Meeting[/caption]

कौन होता है मुख्य सचिव, क्या होता है काम

मुख्य सचिव (Chief Secretary) भारतीय राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की प्रशासनिक सेवाओं का वरिष्ठतम पद है। सामान्यतः राज्य के सबसे वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा का सबसे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव होता है। इनकी रिपोर्टिंग सीधे सीएम को होती है।

सीएम के दाहिनी ओर ही क्यों होती है सीएस की चेयर

कैबिनेट मीटिंग में सीएस की चेयर सीएम के दाहिनी ओर इसलिए लगाई जाती है, ता​कि कैबिनेट निर्णय को लेकर यदि सीएम को त्वरित निर्णय लेना हो या तकनीकि रूप से जानकारी लेनी हो तो वो सीएस से बात कर सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

 MP News: 19 साल बाद सड़क परिवहन निगम अब दोबारा होगा शुरू, परिवहन विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश

MP Bhopal News MP CS News Mp CS Sitting News Mohan Cabinet me CS ki Sitting Badli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें