MP CS Fake News: सोशल मीडिया में एमपी मुख्य सचिव के एक्सटेंशन की खबर अफवाह, नए मुख्य सचिव से पहले प्रभारी की नियुक्ति के संकेत

MP CS Fake News:MP सोशल मीडिया में CS के एक्सटेंशन की खबर अफवाह, नए मुख्य सचिव से पहले प्रभारी की नियुक्ति के संकेत

MP CS Fake News: सोशल मीडिया में एमपी मुख्य सचिव के एक्सटेंशन की खबर अफवाह, नए मुख्य सचिव से पहले प्रभारी की नियुक्ति के संकेत

MP CS Fake News: 3 दिसंबर को एमपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना है। लेकिन इसके पहले प्रदेश में मुख्य सचिव इकबाल सिहं बैंस के एक्सेंटशन की फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में 30 नवंबर को स्थाई मुख्य सचिव (CS) के रूप में नया प्रशासनिक मुखिया तय होने से पहले प्रभारी मुख्य सचिव नियुक्त होगा।

नए CS से पहले प्रभारी की नियुक्ति के संकेत

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में 30 नवंबर को स्थाई मुख्य सचिव (CS) के रूप में नया प्रशासनिक मुखिया तय होने से पहले प्रभारी मुख्य सचिव नियुक्त होगा। चूंकि अभी प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है।

इसलिए मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने प्रभारी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठतम एडीशनल चीफ सेक्रेटरी (SCS)  के नामों का पैनल का प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग (CEO) को भेजा गया है।

वहां से पैनल में शामिल किसी एक अधिकारी के नाम पर मंजूरी के बाद मुख्य सचिव के प्रभार के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा। यह प्रक्रिया 27 या 28 नवंबर तक पूरी होने के संकेत है।

बैंस के बाद ये वरिष्ठ अधिकारी थे लाइन में

सीएस इकबाल सिंह बैंस के बाद वरिष्ठों में 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय तिर्की, 1988 बैच के संजय बंधोपाध्याय और 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा है। जिनका नाम चर्चा में था। साथ ही अजय तिर्की और संजय बंधोपाध्याय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

राणा के बाद 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन आते हैं। वे भी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके बाद मोहम्मद सुलेमान का नंबर आता है। 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को दो बार सेवावृद्धि दी जा चुकी हैं।

वायरल हो रही है फेक न्यूज

https://twitter.com/CEOMPElections/status/1727576745833103737

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फेक न्यूज बहुत वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि सीएस इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है और इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। अधिकारी राजन के अनुसार चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई एप्रूवल चुनाव आयोग की ओर से नहीं दिया गया है।

3 दिसंबर को आना है परिणाम

3 दिसंबर को परिणाम आना है। जबकि 30 नवंबर को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में सभी नामों की चर्चा के बीच उनको एक महीने का एक्टेंशन देने की ख़बरें आ रही हैं।

आपको बता दें इसके पहले भी दो बार 6-6 महीने के लिए उन्हें सेवावृद्धि दी जा चुकी है।

सेवावृद्धि 30 नवंबर को होनी है समाप्त

बता दें कि इकबाल सिंह बैंस की दूसरी सेवावृद्धि पूरी होने वाली है। तय अवधि के मुताबिक उनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होने वाला है।

पहले बैंस को 6-6 माह की दो बार सेवावृद्धि भी दी जा चुकी है।  फिलहाल मध्यप्रदेश में आचार संहिता लागू है। चुनाव परिणाम के बाद नई सरकार आने के बाद नए सचिव के नाम पर मोहर लगेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article