अनुराग जैन ने एमपी के मुख्य सचिव का पदभार संभाला: आज सुबह ही भोपाल आए, सीएम से दिल्ली में हुई थी मुलाकात

MP CS Anurag Jain: एमपी के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन आज संभालेंगे पदभार, दिल्ली में सीएम से साथ हुई लम्बी मीटिंग

MP News

MP CS Anurag Jain: मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को वल्लभ भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इससे पहले बुधवार दिल्ली में सीएम डॉ. मोहन यादव ने साथ लम्बी मुलाकात हुई थी। जिसमें सीएम ने उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराया था।

अनुराग जैन अगस्त 2025 तक रहेंगे सीएस

मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन 11 पद पर रहेंगे। 1989 बैच के IAS अधिकारी अनुराग जैन का मुख्य सचिव पर कार्यकाल अगस्त 2025 तक (MP CS Anurag Jain) रहेगा।

दिल्ली से आज सुबह पहुंचे भोपाल

publive-image

नव नियुक्त मुख्य सचिव अनुराग जैन आज सुबह दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारियों के साथ-साथ संभागीय आयुक्त संजीव सिंह, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी मुख्य सचिव का स्वागत किया। मुख्य सचिव अनुराग जैन आज सुबह 10:30 बजे पदभार ग्रहण (MP CS Anurag Jain) करेंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1841680298339156187

जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को देर रात केंद्र से रिलीफ होने के बाद अनुराग जैन की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए थे। इसके बाद एक अक्टूबर को उनके पदभार संभलने की खबर आई (MP CS Anurag Jain) थी।

[caption id="attachment_673793" align="alignnone" width="599"]publive-image एमपी के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन का स्वागत करते एसीएस डॉ. राजेश राजौरा।[/caption]

सीएम के साथ सीएस अनुराग जैन की मुलाकात

माना जा रहा है कि अनुराग जैन (MP CS Anurag Jain) कड़वे दिन के कारण ज्वाइन नहीं कर रहे थे। 2 अक्टूबर को सर्वपितृ का समापन हो गया है। अब 3 अक्टूबर को नवरात्रि शुरू हो गए हैं। उधर, दिल्ली में बुधवार को सीएम मोहन यादव की नए सीएस अनुराग जैन के साथ लम्बी बैठक हुई। जिसमें सीएम ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं से सीएस को अवगत कराया। इसके बाद गुरुवार की सुबह सीएस अनुराग जैन भोपाल (MP CS Anurag Jain) पहुंचे।

[caption id="attachment_673798" align="alignnone" width="594"]publive-image वल्लभ भवन भोपाल स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण करते अनुराग जैन।[/caption]

ये भी पढ़ें: IAS Niyaz Khan Change Surname: IAS नियाज खान ने हटाया खान सरनेम, कहा- अब साहित्य की दुनिया में यही पहचान होगी

अनुराग जैन से संभाली अहम जिम्मेदारियां

  • 10 साल पहले पीएमओ में संयुक्त सचिव रहे अनुराग जैन को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की कमान सौंपी गई थी।
  • 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद कमलनाथ सरकार ने उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन मई 2020 में वे फिर प्रतिनियुक्ति पर केंद्र चले गए।
  • अनुराग जैन ने दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक भारतीय निर्यात-आयात बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष और कार्यवाहक प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया (MP CS Anurag Jain) है।

ये भी पढ़ें:  MP News: तहसीलदार मंच से सस्पेंड, किसान की जमीन का नहीं किया सीमांकन, नाराज मंत्री का ऑनस्पाट फरमान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article