MP Crime News: मुरैना में फिर गोली मारकर हत्या, जबलपुर में मारा धारदार हथियार, मौत

MP Crime News मध्य प्रदेश के मुरैना में फिर गोली मारकर एक ट्रक ड्राइर की हत्या कर दी गई। उज्जैन में हत्या के आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया।

MP Crime News: मुरैना में फिर गोली मारकर हत्या, जबलपुर में मारा धारदार हथियार, मौत

MP Crime News मध्य प्रदेश के मुरैना में फिर गोली मारकर एक ट्रक ड्राइर की हत्या कर दी गई। उधर, उज्जैन में 4 मई को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक आरोपी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। जबलपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करदी गई।

मुरैनाः ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद गुस्साए परिजन ने हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना नूरबाद थाना क्षेत्र की है, जहां हाईवे पर ट्रक में ड्राइवर का शव मिला। मृतक के परिजन हत्यारों को पकड़ने और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। वहीं जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी।

यह भी पढ़ें- SLPRB Result 2023: असम बोर्ड ने 5400 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, 1 जून से शुरू होगी सेवा

उज्जैन: हत्या का 1 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 4 मई को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल से आए दो आरोपियों ने राजू द्रोणावत को गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था, जिसके बाद रविवार को इंजीनियर कॉलेज के पीछे से एक आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर अब भी फरार है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 4 पार्षद 6 साल के लिए निष्कासित, जानिए क्या है वजह

जबलपुर: युवक की हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेलखेड़ा का रहने वाला युवक की पाटन में हत्या करदी गई। मृतक युवक कृष्णकांत अपने नाना के घर पाटन गया था। हत्या के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन पोस्टमार्टम के लिए शव पाटन लेकर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर ही शव रख कर घंटों प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोपियों के नाम ना दर्ज करने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” और “द केरला स्टोरी” पर सियासत जारी, कर्नाटक चुनाव में छग सीएम ने दिया यह बयान

वहीं पुलिस ने पहुंचकर परिजनों से समझाइश दी और सख्ती से कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन रुकवाया। परिजनों का आरोप है कि बेलखेड़ा थाना निवासी मृतक युवक का एक लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसके चलते ही कृष्णकांत की हत्या हुई है। 5 लोगों ने मिलकर कृष्णकांत पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article