Advertisment

MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स

MP News: राज्य सरकार अच्छी नस्ल की गाय की बछिया बेचेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पशुपालन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
Bansal news
MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स

MP News: राज्य सरकार अच्छी नस्ल की गाय की बछिया बेचेगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पशुपालन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गो पालकों को भ्रूण प्रत्यारोप और IVF से पैदा हुई बछिया उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के पशु प्रजनन क्षेत्रों में 300 बछिया नीलामी के लिए चिन्हित की गई हैं।

Advertisment

एमपी में देश का दूसरा ब्रीडिंग सेंटर

देश में नेशनल कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर के दो केंद्र है। इसमें एक एमपी में हैं, जहां चार नस्ल की भैंसों और 13 नस्ल की गायों का संरक्षण होता है। देसी गाय की नस्ल में सुधार के लिए बेहतर नस्ल की बछिया, बछड़ों, भ्रूण और सीमन पशुपालकों को उपलब्ध कराया जाता है।

नीलामी एक बार होती है

पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गो-पालक के लिए गाय लाभकारी होना जरूरी है। यदि गाय अधिक दूध देगी तो लोग बेसहारा नहीं छोड़ेंगे। अब तक पशु प्रजनन प्रेक्षेत्रों में साल में एक बार गाय के बच्चों की नीलामी होती थी। अब आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल में बढ़ेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता

Advertisment

इन नस्लों की बछिया होगी नीलामी

  • साहिवाल, गिर, थारपारकर और कांकरेज नस्लों की बछिया नीलाम होंगी।
  • मालवी और निमाड़ नस्ल की बछिया गो-पालक खरीद सकेंगे।
  • राज्य के पशु प्रजनन प्रक्षेत्रों में बछिया खरीदने के इच्छुक लोगों से संपर्क कर सकेंगे।

यहां मिलेगी बछिया

  • भदभदा, भोपाल
    मिनौरा, टीकमगढ़
    पवई, पन्ना
    रतौना, सागर
    इमलीखेड़ा, छिंदवाड़ा,
    गढ़ी, बालाघाट
    आगर मालवा
    रोडिया, खरगोन

यह भी पढ़ें:MP में पहली बार इंटर अस्पताल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट, दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पतियों को दिया जीवनदान

Advertisment

भोपाल-गोवा फ्लाइट 1 दिसंबर से

राजा भोज एयरपोर्ट से 1 दिसंबर को शुरू हो रही इंडिगो की भोपाल-गोवा फ्लाइट गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर लैंड होगी। इससे यात्रियों की 50 किमी की दूरी कम होगी। अगस्त तक चली गोवा फ्लाइट मोपा स्थित मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड होती थी।

एमपी में पब्लिक सेफ्टी लागू करने की तैयारी

राज्य में किसी भी आयोजन जहां 100 या उससे अधिक लोग इकट्ठा हो रहे हैं। वहां सीसीटीवी कैमरे लगाना होगा। इसका पालन नहीं करने पर आयोजक पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। दरअसल, सरकार ने पब्लिक सेफ्टी एक्ट लागू करने की तैयारी कर रही है। ड्राफ्ट गृह विभाग ने तैयार कर लिया है।

MP news mp cow news cow calves calves sell in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें