MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan : फ्री बूस्टर डोज लगवाने का सुनहरा मौका, एमपी में बस इस दिन तक लगेगी नि:शुल्क

MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan : फ्री बूस्टर डोज लगवाने का सुनहरा मौका, एमपी में बस इस दिन तक लगेगी नि:शुल्क

भोपाल। MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan कोरोना के इलाज में रामबाण माने जाने वाली mp breaking news कोरोना वैक्सीन के लिए एमपी में फिर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज यानि सोमवार से कोविड ​टीकाकरण​ विशेष अभियान शुरू किया गया है। आपको बता दें जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है उनके लिए ये सुनहरा मौका है। ये अभियान 30 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा। अभियान भोपाल के 185 केंद्रों में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगा।

बढ़ाए गए हैं सेंटर —
आपको बता दें इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 185 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। अभी तक ये वैक्सीन केवल 20 सेंटरों पर लग रही थी। लेकिन इसके सेंटर बढ़ाए जाने से लोगों को इसका फायदा मिलेगा। कोविड टीकाकरण के लिए चार दिनों का विशेष अभियान सोमवार से शुरू हो गया है। आपको बता दें नगर निगम के 85 वार्ड कार्यालयों में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वैक्सीनेशन होगा।

50—50 डोज उपलब्ध कराए जाएंगे —
जानकारी के अनुसार 20 सरकारी अस्पतालों के अलावा ये वैक्सीनेशन 75 उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी लगाई जाएगी। जिसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। आपको बता दें इन सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 50-50 डोज उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि आने वाले को इसमें असुविधा न हो।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password