MP Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव बोले-देश में सिरप में DEG जहर की जांच अनिवार्य नहीं

MP Cough Syrup Case: मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव बोले-देश में सिरप में DEG जहर की जांच अनिवार्य नहीं MP Cough Syrup Case Drug Controller Dinesh Srivastava statement DEG poisoning Testing not Mandatory in India hindi news bps

MP Cough Syrup Case

MP Cough Syrup Case

हाइलाइट्स

  • सैंपल भेजने में हुई बड़ी लापरवाही
  • फिनिश प्रोडक्ट में DEG जांच अनिवार्य नहीं
  • दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
MP Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीले Coldrif कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत के बाद राज्य के ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने कैमरे पर दो बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने न सिर्फ इस मामले में हुई प्रशासनिक लापरवाही को कुबूल किया, बल्कि देश में ड्रग टेस्टिंग की मौजूदा प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। ड्रग कंट्रोलर ने माना है कि बच्चों की मौत से जुड़े सैंपल को लैब तक पहुंचाने में गलती हुई, जिस पर कार्रवाई की गई है।

सैंपल भेजने में लापरवाही हुई

ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि सैंपल भेजने में लापरवाही हुई है और इसी के चलते दोषियों को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि आमतौर पर सैंपल साधारण डाक से भेजे जाते हैं, लेकिन ऐसी आपात स्थितियों में उन्हें स्पेशल पर्सन डाक के माध्यम से भेजा जा सकता था, ताकि समय पर जांच हो सके।

उन्होंने बताया कि आगे से ऐसी गलती न हो, इसके लिए विभाग अब इमरजेंसी में स्पेशल पर्सन डाक का उपयोग करने के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है।

DEG जांच पर बड़ा खुलासा

ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने डाईएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) जांच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जिस घातक रसायन DEG के कारण 22 बच्चों की मौत हुई, उसकी फिनिश प्रोडक्ट यानी तैयार दवा में जांच देशभर में अनिवार्य नहीं है।

श्रीवास्तव ने कहा कि वे केंद्र की संस्था फार्माकोपिया (Pharmacopoeia) को पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि तैयार दवाओं में DEG की जांच को अनिवार्य किया जाए। उनका कहना है कि यदि यह जांच अनिवार्य होती, तो कोल्ड्रिफ कफ सिरप के SR-13 बैच में मौजूद 48.6% घातक रसायन का समय रहते पता चल जाता और यह त्रासदी टल जाती।

ड्रग कंट्रोलर ने स्पष्ट किया कि निर्यात के लिए बनाए जाने वाले सिरप में DEG की जांच जरूरी है, लेकिन घरेलू बाजार में सप्लाई की जाने वाली दवाओं के लिए यह नियम नहीं है। इसलिए अब इस नियम को अनिवार्य करने की सिफारिश की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

सीएम बोले- बच्चों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 22 बच्चों की मौत बेहद दुखद है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Dewas CEO Rishwat Case: MP में नहीं रुक रह रिश्वतखोरी, अब देवास में जनपद सीईओ 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

कफ सिरप कांड: जहरीला कफ सिरप बनाने वाले रंगनाथन को छिंदवाड़ा लेकर पहुंची SIT टीम, आज कोर्ट में करेगी पेश

_MP chhindwara-cough-syrup-case-ranganathan-govindan-arrest hindi news zxc (1)

SIT Ranganathan Arrested:  मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस ने शुक्रवार  10 अक्टूबर को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा पहुंच चुकी है।  सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन गोविंदन को सुबह लगभग 10.30 बजे छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article