भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,91,658 हो गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है, वर्तमान में 219 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 52 जिलों में से 11 जिलों में ही कोरोना के नये मामले आये, जबकि 41 जिलों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के चार नए मामले भोपाल में आए, जबकि इन्दौर, छतरपुर, ग्वालियर एवं उमरिया में दो-दो और बालाघाट, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, सिवनी एवं शहडोल में एक-एक नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को 671 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 2,51,92,002 लोगों को टीके लग चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व IAS से देर रात तक पूछताछ होने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज: ईडी की मंशा पर उठाया सवाल, जानें क्या है मामला?
Supreme Court On Former IAS officer Anil Tuteja: सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की...