MP Corona Update: प्रदेश में फिर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा! अब तक इतने नए मरीजों की पुष्टि

MP Corona Update: प्रदेश में फिर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा! अब तक इतने नए मरीजों की पुष्टिMP Corona Update: The danger of corona is looming in the state again! So far so many new patients confirmed

MP Corona Update: प्रदेश में फिर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा! अब तक इतने नए मरीजों की पुष्टि

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि पिछले 8 दिनों में प्रदेश में कोरोना के कुल 82 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या और बढ़ गई है। वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले एक चिंता का विषय है हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदेश में अभी रिकवरी रेट की संख्या संक्रमण दर से ज्यादा है। प्रदेश में रिकरी रेट अभी 98.60 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से ज्यादा मरीज ट्रैवल हिस्ट्री के मिले हैं।

इन जिलों ने बढ़ाई चिंता
प्रदेश में कोरोना मामलों में फिर एक बार तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में यहां 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर शामिल है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार की चिंता भी और बढ़ गई है। सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए और कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन भी जारी है।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है। सितंबर के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article