Mp Corona Update: Number of corona patients increased again in the state, most infected in this district

Mp Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिस कारण तीसरी लहर की आशंका और बढ़ गई है। प्रदेश में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 104 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं बात करें अगर बीते 24 घंटे की तो प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7 नए मामले सामने आए है जिसमें राजगढ़ से 4, इंदौर से 2 और भोपाल से 1 मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में जबलपुर कोरोना से सबसे प्रभावित जिलों में से एक है।

अब तक इतने मामले
प्रदेश में कोरोना के अब तक 7,92,364 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 7,81,727 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं वहीं अब तक 10,570 मरीजों को कोरोना से मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए हालही में सीएम शिवराज ने आपात बैठक भी बुलाई थी। वहीं इस बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रदेश में 1 से 8 सितंबर तक 120 कोरोना मामले सामने आए हैं जिसमें 65 लोग ऐसे थे जिन्हें अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। वहीं 37 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज जबकि 18 लोगों को वैक्सीन का केवल एक ही डोज लगा है। वहीं सीएम शिवराज ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है। सितंबर के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password