Advertisment

MP Corona: मध्य प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 621 नए केस, अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

MP Corona: मध्य प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, मिले 621 नए केस, अबतक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, New Coronavirus Cases in Madhya Pradesh more than 2 lakh 32 thousand patients have been cured MP Corona Update

author-image
Sonu Singh
MP Corona: मध्य प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 621 नए केस, अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है। पहले के मुकाबले अब नए मामलों में काफी कमी नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 857 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 647 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3648 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 32 हजार 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 609 सक्रिय मामले हैं।

https://twitter.com/healthminmp/status/1346107670869155843

राजधानी में मिले 175 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 175 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 107 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 39 हजार 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 584 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 319 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 2000 सक्रिय मामले हैं।

publive-image
इंदौर में 52 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 582 हो गई है, जबकि 52 हजार 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 887 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2498 एक्टिव केस हैं।

Advertisment

publive-image

MP के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।

भारत में कोरोना की स्थिति

— ANI (@ANI) January 5, 2021

देश में 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 375 नए केस सामने आए हैं, जबकि 201 की मौत हुई है। इसके बाद देश में मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 56 हजार 845 हो गई है। अब तक 1 लाख 49 हजार 850 लोगों की जान गई है। 99 लाख 75 हजार 958 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2 लाख 31 हजार 36 सक्रिय मामले हैं।

Advertisment
corona covid19 corona update coronavirus in India Bansal Group Bansal News CG Breaking News MP Breaking News coronavirus coronavirus update Coronavirus Deaths madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news corona news mp news in hindi bansal mp Bhopal breaking news MP CG today news bhopal covid Corona crisis indore corona in MP coronavirus cases coronavirus in Mp Coronavirus in madhya pradesh MP corona update MP Fights Corona Corona MP Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें