भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है। पहले के मुकाबले अब नए मामलों में काफी कमी नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 857 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 647 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3648 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 32 हजार 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 609 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 4 जनवरी 2021
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/KbL8c0LP5V— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 4, 2021
राजधानी में मिले 175 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 175 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 107 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 39 हजार 903 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 584 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 319 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 2000 सक्रिय मामले हैं।
इंदौर में 52 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 582 हो गई है, जबकि 52 हजार 197 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 887 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2498 एक्टिव केस हैं।
MP के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।
भारत में कोरोना की स्थिति
India reports 16,375 new COVID-19 cases, 29,091 recoveries, and 201 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,03,56,845
Active cases: 2,31,036
Total recoveries: 99,75,958
Death toll: 1,49,850 pic.twitter.com/FpHMvaqjDG
— ANI (@ANI) January 5, 2021
देश में 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 375 नए केस सामने आए हैं, जबकि 201 की मौत हुई है। इसके बाद देश में मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 56 हजार 845 हो गई है। अब तक 1 लाख 49 हजार 850 लोगों की जान गई है। 99 लाख 75 हजार 958 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2 लाख 31 हजार 36 सक्रिय मामले हैं।