MP Corona Update: मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, अबतक दो लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, अबतक दो लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ, Coronavirus speed decreased in Madhya Pradesh Covid19 Cases in Bhopal indore MP Corona Update

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, अबतक दो लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर लगातार कम होता जा रहा है। हर दिन नए मामलों में कमी देखी जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 724 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 947 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 26 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3641 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 31 हजार 533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 852 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी में मिले 127 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 127 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 155 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 39 हजार 728 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 583 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 196 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 1949 सक्रिय मामले हैं।

publive-image

इंदौर में 51 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 475 हो गई है, जबकि 51 हजार 865 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 884 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2726 एक्टिव केस हैं।

publive-image

MP के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
इंदौर कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article