MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कम हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में 633 मरीज हुए डिस्चार्ज, सामने आए 730 नए मामले

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कम हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में 633 मरीज डिस्चार्ज, सामने आए 730 नए मामले

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) संक्रमण का प्रसार कम हो गया है। नए मामले लगातार घट रहे हैं। संक्रमित मरीजों के रिकवर होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक दो लाख 33 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 730 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 633 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 46 हजार 48 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3670 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 33 हजार 862 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 516 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी में 2009 एक्टिव केस
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 152 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 191 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 40 हजार 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 586 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 590 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 2009 सक्रिय मामले हैं।

इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार के करीब
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 916 हो गई है, जबकि 52 हजार 497 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 895 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2524 एक्टिव केस हैं।

मप्र में कोरोना से सबसे ज्यादा और कम प्रभावित जिले
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password