Corona Update: MP में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में ठीक हुए 839 मरीज, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.33 लाख के पार

Corona Update: MP में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में ठीक हुए 839 मरीज, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.33 लाख के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है। हर दिन नए मामलों में गिरावट होती नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 33 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 671 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 839 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 45 हजार 318 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3662 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 33 हजार 229 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 427 सक्रिय मामले हैं।

राजधानी में अब तक 585 की मौत
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 130 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 143 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 40 हजार 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 585 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 457 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 1991 सक्रिय मामले हैं।

इंदौर में 55 हजार से ज्यादा लोग हुए हैं संक्रमित
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 725 हो गई है, जबकि 52 हजार 376 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 892 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2457 एक्टिव केस हैं।

मप्र में कोरोना से सबसे ज्यादा और कम प्रभावित जिले
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password