Corona in MP: मध्य प्रदेश में 2 लाख 15 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक, कुल मामले दो लाख 30 हजार के पार

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार पिछले एक हफ्ते से कम होती नजर आ रही है। प्रदेश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या से बहुत कम हो गई है। प्रदेश में अब तक दो लाख 15 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1085 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 30 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3468 हो गया है। एक दिन में 1410 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
11 हजार 5 सौ से अधिक सक्रिय मामले
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 30 हजार 215 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 15 हजार 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 11 हजार 535 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 19 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/wOGBIzpGeX— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 19, 2020
भोपाल में मिले 171 नए मरीज
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 405 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 37 हजार 74 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 553 की मौत हो चुकी है जबकि 34 हजार 67 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना का हाल
इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51 हजार 168 हो गई है, जबकि 46 हजार 146 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से यहां कुल 834 लोगों की जान जा चुकी है।
Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में लगातार आठ दिन से राहत, जानें आज कितना है पेट्रोल-डीजल का भाव