/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/MP-Corona.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर लगातार बढ़ा रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि, संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1345 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 17 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3358 हो गया है।
दो लाख से अधिक मरीज हुए ठीक
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 17 हजार 302 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 13 हजार 280 सक्रिय मामले हैं।
भोपाल में 531 मरीजों की मौत
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 315 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 516 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 34 हजार 525 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 533 की मौत हो चुकी है जबकि 30 हजार 871 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना ने ली 792 लोगों की जान
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 46 हजार 476 हो गई है, जबकि 40 हजार 539 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 792 लोगों की जान जा चुकी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us