MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना का कहर! 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना का कहर! 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्याMP Corona Update: Corona havoc in the state! Number of patients reached beyond 100

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना का कहर! 100 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिस कारण तीसरी लहर की आशंका और बढ़ गई है। प्रदेश में बीते दिन कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है। हालांकि प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 98.60 है। इसके साथ ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामला अभी जबलपुर और राजगढ़ से सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में राजगढ़ से कोरोना के 4 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में जबलपुर कोरोना से सबसे प्रभावित जिलों में से एक है।

इन जिलों ने बढ़ाई चिंता
बीते कुछ दिनों में राजधानी, इंदौर,ग्वालियर,रतलाम,उज्जैन,जबलपुर और राजगढ़ में संक्रमण की रफ्तार काफी बढ़ गई है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी काफी बढ़ती जा रही है।बता दें कि प्रदेश में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए हालही में सीएम शिवराज ने आपात बैठक भी बुलाई थी। वहीं इस बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई थी कि प्रदेश में 1 से 8 सितंबर तक 120 कोरोना मामले सामने आए हैं जिसमें 65 लोग ऐसे थे जिन्हें अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। 37 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज जबकि 18 लोगों को वैक्सीन का केवल एक ही डोज लगा है। वहीं सीएम शिवराज ने लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।

ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर मरीज ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं वहीं कुछ मरीज ऐसे भी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ती जा रही है। हालांकि प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है। सितंबर के अंत तक सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article